13.1 C
New Delhi
Friday, January 2, 2026
Homeउत्तराखंडUttarakhand : धामी सरकार का बड़ा ऐलान, रोडवेज की सभी श्रेणी बसों...

Uttarakhand : धामी सरकार का बड़ा ऐलान, रोडवेज की सभी श्रेणी बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे ये लोग

Uttarakhand : धामी सरकार ने अब परिवहन निगम प्रबंधन ने आदेश दिए हैं कि राज्य आंदोलनकारियों को वाल्वो और वातानुकूलित बसों में भी फ्रि यात्रा कराई जाए।

Uttarakhand : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जब से प्रदेश की कमान संभाली है, वे लगातार जनता के लिए कल्याणकारी योजनाएं सहित लोगों हित में काम कर रहे है। धामी सरकार ने एक और बड़ा ऐलान किया है। सीएम पुष्कर सिंह ने कहा कि उत्तराखंड परिवहन निगम ने अपनी सभी श्रेणी की बसों में राज्य आंदोलनकारियों के लिए मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। इसको लेकर राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। इससे अभी तक परिचालक केवल साधारण बसों में ही यात्रा को अनुमन्य मानते थे।

परिवहन नियम प्रबंधन को दिया आदेश

धामी सरकार ने अब परिवहन निगम प्रबंधन ने आदेश दिए हैं कि राज्य आंदोलनकारियों को वाल्वो और वातानुकूलित बसों में भी फ्रि यात्रा कराई जाए। इसके लिए एक शर्त भी रखी गई है। यह निशुल्क यात्रा प्रदेश के भीतर ही मान्य होगी। प्रस्थान स्थान से गंतव्य स्थल के बीच में उत्तर प्रदेश का भू-भाग होना चाहिए। अगर आप इससे बाहर जाते है तो आपको टिकट के पैसे देने पड़ेंगे।

अब वाल्वो व वातानुकूलित बसों में मुफ्त यात्रा

ग्रामीण डिपो के सहायक महाप्रबंधक केपी सिंह ने आदेश दिए कि राज्य आंदोलनकारियों को ना केवल साधारण बस बल्कि वाल्वो व वातानुकूलित बसों में भी प्रदेश के भीतर मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाए। अगर परिचालक आदेश का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

निगम प्रबंधक को मिली कई शिकायते

आपको बता दें बीते दिनों निगम प्रबंधन के पास शिकायत मिली थी। शिकायत में बताया कि ग्रामीण डिपो की बसों में राज्य आंदोलनकारियों को मुफ्त यात्रा नहीं कर पा रहे है। हालांकि कुछ परिचालक ही साधारण बसों में निशुल्क यात्रा करवा रहे है। बता दें कि धामी सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न विशिष्ट श्रेणी में परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा करा रही है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
13.1 ° C
13.1 °
13.1 °
88 %
3.6kmh
20 %
Thu
18 °
Fri
22 °
Sat
21 °
Sun
22 °
Mon
23 °

Most Popular