Ducati Bikes: Ducati ने भारत में अपनी दो नई बाइक्स Streetfighter V4 और Streetfighter V4S को लॉन्च कर दिया है। डुकाटी इंडिया वेबसाइट पर इन दोनों बाइक्स को लिस्ट कर दिया है। इनकी कीमत की बात करें तो Streetfighter V4 की एक्स शोरूम कीमत 24,62,400 रुपये है। वहीं Streetfighter V4S को 28,00,000 रुपए में लॉन्च किया गया है। दोनों बाइक 12 मार्च से सभी डुकाटी डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी।
Streetfighter V4 के नए मॉडल में बहुत सारे छोटे—छोटे बदलाव किए गए हैं लेकिन पुराने मॉडल के स्पोर्टी डिज़ाइन को बरकरार रखा गया है। इसमें प्वाइंटेड एलईडी हेडलाइट, मस्कुलर फ्यूल टैंक, एग्जॉस्ट मफलर और एक पतला टेल सेक्शन दिया गया है।
Table of Contents
Ducati Streetfighter V4, V4S में नया क्या है:
Ducati ने अपनी दोनों बाइक का डिज़ाइन पहले जैसा ही रखा है लेकिन नए मॉडल में 17-लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया है। स्टैंडर्ड V4 को डुकाटी ने रेड कलर में लॉन्च किया है। वहीं टफाइटर V4S दो- ग्रे नीरो और डुकाटी रेड में आएगी। इसके अलावा इसमें ट्रैक मोड के लिए एक नया टीएफटी डिजिटल डैश लेआउट दिया गया है। इसके अलावा, इन बाइक में कंपनी ने मौजूदा हाई और मीडियम मोड के अलावा दो नए पावर मोड-फुल और लो- मोड भी दिए हैं।
Ducati Streetfighter V4, V4S का हार्डवेयर:
नई डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 और V4S दोनों वेरिएंट में पहले जैसी ही अंडरपिनिंग दी गई है। बेस स्ट्रीटफाइटर V4 पूरी तरह से एडजस्टेबल शोवा बिग पिस्टन फ्रंट फोर्क्स और एक मोनोशॉक के साथ आएगी। वहीं V4S में अधिक प्रीमियम ओहलिन्स NIX30 फ्रंट फोर्क्स और एक ओहलिन्स TTX36 मोनोशॉक दिया गया है।
इसके अलावा इनके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो 330 मिमी फ्रंट डिस्क और डुअल-चैनल एबीएस के साथ सिंगल 245 मिमी रियर डिस्क दिया गया है। इसके अलावा, स्विंगआर्म पिवट को भी 4 मिमी ऊंचा लगाया गया है। डुकाटी ने स्ट्रीटफाइटर V4 में 17-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। वहीं V4S में एल्यूमीनियम व्हील दिए गए हैं।
Ducati Streetfighter V4, V4S पावरट्रेन फीचर्स:
डुकाटी की स्ट्रीटफाइटर में पावर देने वाला एक 1,103cc V4 लिक्विड-कूल्ड डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल इंजन दिया गय गया है, जो 13,000rpm पर 208 bhp और 9,500rpm पर 123 Nm उत्पन्न करता है। यह इंजन मोटर स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है।