29.1 C
New Delhi
Wednesday, October 15, 2025
HomeएंटरटेनमेंटDo Patti Teaser Out: काजोल-कृति का धमाकेदार डोज है दो-पत्ति

Do Patti Teaser Out: काजोल-कृति का धमाकेदार डोज है दो-पत्ति

Do Patti Teaser: पहली बार किसी फ़िल्म में काजोल बनेंगी थानेदार। तो वहीं एक्शन मोड़ में नज़र आएंगी कृति सेनन।

Do Patti Teaser Out: बॉलीवुड फ़िल्म दो पत्ते का धमाकेदार टीज़र आज रिलीज़ हो चुका है। जिसमें आपको एक्शन और थ्रिलर का ज़बरदस्त डोज़ देखने को मिलेगा। फिल्म दो पत्ती में कृति सेनन और काजोल लीड रोल में हैं। इस बार दोनों ही एक्ट्रेस के रोल जरा हटकर है। पहली बार जहां काजोल थानेदार के रोल में नज़र आएँगी, तो वहीं कृति अपनी अदाकारी से फ़िल्म में थ्रिलर का तड़का डालती हुई दिखाई देगी। 

फैंस ने शायद ही इन दोनों हसीनाओं को इस अंदाज में देखा होगा। जब से इस फ़िल्म का टीज़र आउट हुआ है तभी से फैंस में इस फ़िल्म को देखने की बेक़रारी साफ़ नज़र आ रही है। यह फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। फिल्म दो पत्ति का टीजर देखकर आपसे फिल्म रिलीज का इंतजार नहीं हो पाएगा।

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने अब तक कई सारे रोल किए हैं लेकिन पहली बार वह किसी पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगी। वहीं कृति सेनन भी अभी तक लीड एक्ट्रेस के तौर पर अच्छे रोल किए लेकिन सस्पेंस थ्रिलर से भरपूर रोल को कृति पहली बार निभाती नज़र आएँगी। वैसे देखा जाए तो जहां उनके फैंस उन्हें ऐसे रोल में पहली बार देखेंगे, तो वहीं इन हसीनाओं के लिए भी यह रोल पहला एक्सपीरिएंस रहा होगा।

फिल्म दो पत्ती में आपको काजोल और कृति सेनन का अलग-अलग अवतार देखने को मिलेगा। फिल्म दो पत्ती का टीजर फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। फिल्म के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं आई थी लेकिन अब फिल्म दो पत्ती का ऑफिशियल टीजर रिलीज कर दिया गया है। इसमें आपको कृति सेनन का अंदाज हैरान कर देगा वहीं काजोल का एक्शन सीक्वेंस भी मजेदार हो सकता है।

बता दें कि नेटफ्लिक्स की ऑफिसियल वेबसाइट ने कृति सेनन और काजोल को टैग करते हुए फिल्म दो पत्ती का टीजर रिलीज किया है। इस ऑफिशियल टीजर को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा, ‘पहली बार हमेशा के लिए खास हो रहा है, कजोल पहली बार कॉप या कृति सेनन की पहली थ्रिलर। दो पत्ती जल्द आ रही है नेटफ्लिक्स पर’।

इसके टीजर में आप देख सकते हैं कि काजोल पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आ रही हैं, तो वहीं कृति सेनन साइको किलर टाइप दिख रही हैं। अब फिल्म के अंदर कृति का असल में क्या किरदार है ये फिल्म देखने पर पता चलेगा। फिल्म की रिलीज डेट रिवील नहीं की कई है लेकिन इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म में टीवी एक्टर शहीर शेख भी नजर आएंगे। शशांक चतुर्वेदी निर्देशित फिल्म की कहानी को कनिका ढिल्लन ने लिखा है। ख़ास बात यह है कि पहली बार कृति सेनन इस फ़िल्म के ज़रिए बतौर प्रोड्यूसर बन गई हैं।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
29.1 ° C
29.1 °
29.1 °
34 %
0kmh
0 %
Wed
29 °
Thu
33 °
Fri
33 °
Sat
33 °
Sun
34 °

Most Popular