20.1 C
New Delhi
Saturday, October 25, 2025
HomeएंटरटेनमेंटKiara Advani: किसी पर भरोसा नहीं करती हैं कियारा आडवाणी, इसलिए ख़ुद…

Kiara Advani: किसी पर भरोसा नहीं करती हैं कियारा आडवाणी, इसलिए ख़ुद…

Kiara Advani: क्या आपको पता है कि कियारा आडवाणी जितनी पर्सनल लाइफ़ को लेकर सिक्योर रहतीं हैं उतना ही वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ़ को लेकर भी सचेत रहतीं हैं। ऐसा क्यों करतीं हैं कियारा जानिए हमारी इस ख़ास रिपोर्ट में…

Kiara Advani: बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफ़ी सावधान रहतीं हैं। कियारा आडवाणी अपने लुक्स के साथ शानदार एक्टिंग के लिए भी जानी जाती हैं। कियारा ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और उनकी कोई भी फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा जाती है।

कियारा आडवाणी आखिर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ़ को लेकर इतनी चिंतित रहतीं हैं। तो इसका जवाब उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान दिया था ‘मेरे स्ट्रगल के साल मेरी सक्सेस के बाद मुझे ग्राउंडेड रखने में मदद करते हैं। मुझे इंडस्ट्री में 10 साल हो गए हैं। शुरुआत के साल मेरे स्ट्रगल के रहे हैं जिसकी वजह से मैं ग्राउंडेड रहती हूं। मेरा एटिट्यूड ही ग्रेटिट्यूड वाला हूं।’

कियारा ने अपनी पर्सनल लाइफ़ को लेकर भी काफ़ी कुछ बताया। उन्होंने कहा कि ‘जब हमने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया तो कई लोगों ने उस समय कहा कि अरे ये क्यों इस टाइम शादी कर रही है। ये तो अपने करियर के पीक पर है। लेकिन ऑडियन्स में बहुत चेंज आ गया है। उन लोगों ने बहुत ही खुले दिल से एक्सेप्ट किया। शादी के बाद मैंने अपनी दो सबसे बड़ी हिट फिल्में साइन कीं। वैसे देखा जाए तो आज के समय में सारी टॉप एक्ट्रेस शादीशुदा हैं। मुझे नहीं लगता है कि शादी का प्रभाव करियर पर अब पड़ता है।’

कियारा ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर एक ऐसा खुलासा किया जो ज्यादातर सेल्बस किसी हैंडलर से कराते हैं। उन्होंने कहा कि ‘एक काम ऐसा है जो वो खुद करती हैं। उनका सोशल मीडिया हैंडल करने के लिए कोई टीम नहीं है। वो अपना इंस्टाग्राम खुद मैनेज करती हैं। वो ज्यादा एड पोस्ट करती हैं तो लोगों ने उनका नाम Add-Vani रख दिया है लेकिन मुझे लगता है कि मुझे अब इंस्टा पर थोड़ा काम करना जरुरी है। मैं इंस्टाग्राम पर थोड़ा कम एक्टिव रहने की कोशिश करती हूं ताकि मुझे उसकी लत ना लग जाए क्योंकि जब भी आप इंस्टा चलाते हो तो आपको पता नहीं चलता है आप कितनी देर से उसे चला रहे हैं। इसकी वजह आप कुछ पढ़ सकते हैं या कुछ और काम कर सकते हैं।’

वर्कफ्रंट की बात करे तो कियारा जल्द ही एक्शन करती नजर आने वाली हैं। वह जल्द ही ‘डॉन 3’ में एक्शन मोड़ में नज़र आएँगी। इस फ़िल्म में रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर नज़र आएँगे।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
20.1 ° C
20.1 °
20.1 °
77 %
0kmh
0 %
Fri
27 °
Sat
32 °
Sun
33 °
Mon
32 °
Tue
32 °

Most Popular