Weather Update : उत्तर भारत सहित देश के कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज से बारिश का दौर शुरू हो रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट कर दि दिया है। इसके अलावा कई राज्यों में ओलावृष्टि और आंधी की संभावना जताई है। पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश देखने के लिए मिलेगी। वहीं देश की राजधानी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के कुछ हिस्सों और उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है।
दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश
पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से दिल्ली में तेज हवा के साथ हल्की बूंदा-बांदी देखने के लिए मिल सकती है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को आंशिक रूप से बादल और धुंध छाए रहेंगे। इसके साथ ही आज तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। आगामी दो दिनों तक मंगलवार और बुधवार को भी बादल छाए रहने और बारिश होने के आसार है।
राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी
आईएमडी ने राजस्थान में भी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार झुंझुनूं, चूरू और हनुमानगढ़ में ओलावृष्टि हो सकती है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं चलेगी। वहीं जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, बीकानेर जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर में व्रजपात तथा मेघगर्जना की संभावना है। आईएमडी ने इनके लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
इन राज्यों में आंधी, बिजली, बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। आईएमडी के अनुसार आज से अगले तीन दिनों तक आंधी, बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलेगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 20-22 फरवरी के दौरान छिटपुट आंधी, बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने के आसार हैं।
पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पहाड़ों पर भी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी का कहना है कि जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। 22 फरवरी तक बड़े पैमान में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। इनके अलावा उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि भी होने की संभावना है।