Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार बनते ही प्रदेश में अपराधियों, गैंगस्टरों, अवैध खनन माफिया और पेपर लीक माफिया के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। फ्री हैंड होने के बाद पुलिस ने सीएम भजनलाल शर्मा के सुरक्षित राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने के प्रदेशभर में विशेष अभिया शुरू किया। राजस्थान पुलिस ने फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार और बुधवार को प्रदेशभर में एक साथ चलाए गए दो दिवसीय विशेष अभियान में 15,809 पुलिसकर्मियों की 4483 टीम तैयार की गई।
पुलिस ने 17,464 ठिकानों पर दी दबिश
राजस्थान पुलिस ने मंगलवार व बुधवार को प्रदेशभर में चलाये गए दो दिवसीय विशेष अभियान में 15 हजार 809 पुलिस कर्मियों की 4 हज़ार 483 टीमों ने अपराधियों के 17 हजार 464 ठिकानों पर छापेमारी की। इसके साथ ही कुल 8 हजार 368 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है। यह गिरफ्तारियां अलग अलग मामले में की गई है।
अलग अलग मामलें हुई गिरफ्तार
महानिदेशक पुलिस यूआर साहू ने बताया कि विभिन्न श्रेणियों के वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार 6 से 7 फरवरी को राज्य स्तरीय विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान मुख्यतः जघन्य व गम्भीर अपराधों, मादक पदार्थों, अवैध हथियारों, लूट, डकैती आदि से जुडे अपराधों में वांछित चल रहे अपराधियों, ईनामी एवं फरार अपराधियों की गिरफ्तारी पर केन्द्रित रहा।
दो दिन में 8,368 बदमाश पकड़े
डीजीपी साहू ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन की सतत निगरानी में प्रदेश भर में यह कार्रवाई को अंजाम दिया गया। स्थाई वारंटी/उद्घोषित अपराधी / 299 दण्ड प्रक्रिया संहिता में 5 हजार 325 अपराधियों, 140 ईनामी अपराधियों आदि की गिरफ्तारी की गई एवं अन्य प्रकरणों में वांछित 2 हजार 166 बदमाशों सहित कुल 8368 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई।