Fuel surcharge in electricity bill: राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं को फरवरी माह में बिजली बिल करंट मारेगा। विद्युत निगमों के लिए नया आदेश जारी हुआ है। जिसमें नवंबर में खर्च बिजली के लिए फरवरी में फ्यूल सरचार्ज की वसूली होगी। जयपुर डिस्कॉम बिजली उपभोक्ताओं से 28 पैसे/यूनिट दर से फ्यूल सरचार्ज की वसूली करेगा। यह सरचार्ज सभी श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं से वसूला जाएगा।
राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन (आरईआरसी) की ओर से टैरिफ निर्धारण के नियम और शर्तें विनियम 2025 के तहत आदेश दिया गया है। जयपुर डिस्कॉम एसई (कॉमर्शियल) टीसी सिंघल ने आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार गत नवंबर में खर्च बिजली के लिए आगामी फरवरी में वसूली की जाएगी। ‘आधार ईंधन अधिभार’ 20 पैसे प्रति यूनिट अधिक वसूल किया जाने का आदेश है।
ऊर्जा प्रभार पर ही होना चाहिए अधिभार
बिजली उपभोक्ताओं से बेस फ्यूल सरचार्ज की दर प्रति यूनिट वसूली जा रही है। गत वर्ष तक त्रैमासिक ईंधन अधिभार की वसूली भी रुपए प्रति यूनिट से की जाती थी, लेकिन अप्रेल 2025 से मासिक ‘ईंधन विद्युत क्रय समायोजन अधिभार’ की दर रुपए प्रति यूनिट के बजाय ऊर्जा प्रभार और स्थाई प्रभार पर प्रतिशत के रूप में निर्धारित किया जा रहा है। अतिरिक्त ईंधन और विद्युत क्रय व्यय केवल ऊर्जा प्रभार को प्रभावित करता है। ऐसे में ईंधन अधिभार केवल ऊर्जा प्रभार पर ही लगना चाहिए। स्थायी प्रभार पर भी इसमें जोड़ना अनुचित है।
नए आदेश में इनका जिक्र
- गत नवम्बर के खपत माह के लिए फ्यूल एंड पावर परचेज एडजस्टमेंट सरचार्ज 0.01 प्रतिशत लागू किया है, जो गत दिसम्बर के एनर्जी चार्ज और फिक्स्ड चार्ज पर वसूला जाएगा।
- सरचार्ज की राशि सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं से नवंबर की खपत में दी गई बिजली पर वसूला जाएगा। सरचार्ज की दरों की ऑडिटर आरटीपी एंड कंपनी की ओर से की जाएगी।
- घरेलू उपभोक्ताओं से 100 यूनिट/माह तक की खपत पर 70 पैसे/यूनिट और शेष घरेलू और अन्य श्रेणी के उपभोक्ताओं से 1 रुपए/यूनिट का रेगुलेटरी सरचार्ज पहले से ही लिया जा रहा है।
- यह सरचार्ज आयोग टैरिफ विनियम के अनुसार लगने वाले फ्यूल एंड पावर परचेज एडजस्टमेंट सरचार्ज का संयोजन है। इसलिए, यह सरचार्ज उपभोक्ताओं से अलग से नहीं लिया जाएगा।
- जिन उपभोक्ताओं से दिसम्बर के बिलिंग माह के दौरान शून्य खपत या नेट निर्यात के कारण फ्यूल एंड पावर परचेज एडजस्टमेंट सरचार्ज नहीं लिया जा सका उनसे लिया जाएगा।
- जिन उपभोक्ताओं की रेगुलेटरी सरचार्ज की वसूली फ्यूल एंड पावर परचेज एडजस्टमेंट सरचार्ज राशि से कम है, ऐसा नहीं वसूला गया सरचार्ज फरवरी के बिलिंग माह में लिया जाएगा।
