10.1 C
New Delhi
Sunday, January 25, 2026
Homeदेश‘बिहार में जंगलराज हटाया, अब बंगाल की बारी’ — सिंगूर से PM...

‘बिहार में जंगलराज हटाया, अब बंगाल की बारी’ — सिंगूर से PM मोदी का ममता सरकार पर सीधा हमला

PM Modi on Mamata Banerjee: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पश्चिम बंगाल के सिंगूर पहुंचे. यहां उन्होंने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री ने कहा कि घुसपैठियों को बचाने के लिए टीएमसी किसी भी हद तक जा सकती है, क्योंकि घुसपैठिये बंगाल सरकार के वोट बैंक हैं. पश्चिम बंगाल की जनता परिवर्तन चाहती है.

‘TMC के महाजंगलराज को विदा करने की तैयारी’

प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगूर में जनसभा को संबोधित करते हुए बंगाल सरकार पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल की जनता असली परिवर्तन चाहती है. एनडीए ने बिहार में जंगलराज को रोका है. अब टीएमसी के महाजंगलराज को रोकने की तैयारी है. जनता की जनता बंगाल की निर्मम सरकार को सबक सिखाने वाली है.’

‘TMC के कारण बंगाल के मछुआरों को लाभ नहीं मिल रहा’

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, ‘यहां की टीएमसी सरकार केंद्र सरकारी की योजनाओं को ठीक से पहुंचने ही नहीं देती. अगर इनको मोदी से परेशानी है और बीजेपी से दुश्मनी है. ये तो मैं समझ सकता हूं. लेकिन टीएमसी तो बंगाल के लोगों से दुश्मनी निकाल रही है. यहां के नौजवानों, माताओं-बहनों और यहां के किसानों से दुश्मनी ठाने हुए है. बंगाल के मछुआरों से टीएमसी दुश्मनी निकाल रही है. बंगाल में लाखों परिवार मछली के काम से जुड़े हुए हैं. यहां से जितनी मछली एक्सपोर्ट होती है, उससे कहीं ज्यादा संभावनाएं बंगाल में हैं. बंगाल के मछुआरे में वो ताकत है. देशभर के मछुआरों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने एक डिजिटल प्लेटफॉर्म बनवाया है. इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देशभर की सरकारें अपने राज्य की सरकारें रजिस्टर्ड करवा रही हैं. हम बार-बार टीएमसी सरकार को चिट्ठी लिखते हैं. मुख्यमंत्री चिट्ठी नहीं पढ़ती हैं, लेकिन कम से कम अफसरों को तो पढ़ने दो. टीएमसी सरकार के कारण पश्चिम बंगाल के मछुआरों को पीएम मत्स्य योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.’

‘BJP हर बंगाल के हर जिले की प्रतिभा बढ़ाएगी’

मैं आज ऐसे समय में सिंगूर में आया हूं. जब देश ने वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने का उत्सव मनाया है. संसद में भी विशेष चर्चा करके वंदे मातरम का गौरवगान किया है. पूरे देश ने बंकिमचंद्र चटोपाध्याय जी को श्रद्धाभाव से नमन किया है. बंकिम जी ने देश की आजादी के लिए जो मार्गदर्शन दिया, बीजेपी उससे प्रेरणा लेकर देश के कोने-कोने तक ले जाना चाहती है. बीजेपी सरकार ही है, जिसने दिल्ली में कर्तव्य पथ पर इंडिया गेट के सामने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा लगाई है. पहली बार आजाद हिंद फौज के योगदान को नमन किया

पश्चिम बंगाल का सामर्थ्य बहुत बड़ा है. यहां बड़ी-बड़ी नदियां हैं. यहां उपजाऊ जमीन है. यहां हर जिले में कुछ ना कुछ खास है. यहां के लोगों में प्रतिभा और समर्पण अद्भुत है. बीजेपी यहां के हर जिले की प्रतिभा को और बढ़ाएगी.

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
10.1 ° C
10.1 °
10.1 °
76 %
1.5kmh
17 %
Sun
14 °
Mon
22 °
Tue
21 °
Wed
19 °
Thu
22 °

Most Popular