Open Surgery: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बेहद हैरान करने वाला मेडिकल मामला सामने आया है। पेट दर्द की शिकायत लेकर निजी अस्पताल पहुंचे एक युवक के पेट से सर्जरी के दौरान 7 टूथब्रश और लोहे के 2 औजार (पाने या रिंच) निकाले गए। डॉक्टरों ने बताया कि युवक का पेट किसी कचरे के डिब्बे जैसा हो गया था। समय पर सर्जरी न हुई होती तो स्थिति जानलेवा हो सकती थी।
Table of Contents
Open Surgery: पेट दर्द से शुरू हुई जांच, सामने आया चौंकाने वाला सच
भीलवाड़ा जिले का रहने वाला यह युवक पेट में तेज दर्द की शिकायत लेकर जयपुर के एक निजी अस्पताल पहुंचा। शुरू में डॉक्टरों को लगा कि मामला सामान्य है, लेकिन सोनोग्राफी कराने पर पेट के अंदर अजीबोगरीब आकृतियां दिखाई दीं। ध्यान से जांच करने पर पता चला कि ये कोई बीमारी नहीं, बल्कि विदेशी वस्तुएं हैं – टूथब्रश और लोहे के औजार।
Open Surgery: दो घंटे चली जटिल ओपन सर्जरी
सीनियर गैस्ट्रो सर्जन डॉ. तन्मय परीक ने अपनी टीम के साथ मामले को गंभीरता से लिया। एंडोस्कोपी से ये वस्तुएं निकालना संभव नहीं था, क्योंकि ये काफी अंदर फंसी हुई थीं और संख्या भी ज्यादा थी। इसलिए ओपन सर्जरी का फैसला लिया गया। करीब दो घंटे से ज्यादा चले इस जटिल ऑपरेशन में डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक 7 टूथब्रश और 2 लोहे के पाने निकाले। सर्जरी के बाद युवक की हालत स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में है।
Open Surgery: निगलने की आदत बनी जानलेवा
डॉ. तन्मय परीक ने बताया कि युवक को टूथब्रश और लोहे के औजार निगलने की अजीब आदत थी। उसने ये सभी चीजें करीब एक महीने पहले निगली थीं। लंबे समय तक पेट में रहने से इन वस्तुओं की वजह से संक्रमण और गंभीर दर्द हो रहा था। डॉक्टरों का कहना है कि ऐसा मामला बेहद दुर्लभ होता है और अगर देरी होती तो पेट में छेद हो सकता था या जान भी जा सकती थी।
Open Surgery: डॉक्टरों की सतर्कता से बची जान
इस मामले ने एक बार फिर डॉक्टरों की सतर्कता और कुशलता को साबित किया। डॉ. परीक ने कहा कि पेट में विदेशी वस्तुएं होने पर तुरंत जांच करानी चाहिए। युवक की जान गनीमत रही कि वह समय पर अस्पताल पहुंच गया। डॉक्टरों ने इसे पिका डिसऑर्डर (अजीब चीजें खाने की आदत) से जुड़ा मामला बताया, जो मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित हो सकता है।
लोगों के लिए चेतावनी
यह घटना आम लोगों के लिए भी बड़ी चेतावनी है। डॉक्टरों का कहना है कि ऐसी आदतें न केवल स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकती हैं। देश में पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जहां लोगों के पेट से चम्मच, पेन, चाकू जैसी चीजें निकाली गई हैं। विशेषज्ञों का सुझाव है कि अगर किसी को ऐसी आदत हो तो तुरंत मनोचिकित्सक से संपर्क करें।
यह भी पढ़ें:-
व्यापम घोटाले में इंदौर CBI कोर्ट का बड़ा फैसला: 12 डमी उम्मीदवारों को 5 साल की सजा
