30.1 C
New Delhi
Tuesday, October 14, 2025
Homeमध्यप्रदेशदिनदहाड़े करोड़ों की डकैती! बैंक में घुसे हथियारबंद बदमाश, साढ़े 15 करोड़...

दिनदहाड़े करोड़ों की डकैती! बैंक में घुसे हथियारबंद बदमाश, साढ़े 15 करोड़ का सोना और कैश लूटे

MP Crime: जबलपुर में हथियारों से लैस 6 बदमाशों ने बैंक को निशाना बनाया। महज 15 मिनट के भीतर करीब 15 किलो 885 ग्राम सोना और 5.70 लाख की नकदी लूटकर फरार हो गए।

MP Crime: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के खितौला थाना क्षेत्र में हुई करोड़ों की डकैती ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। सुबह करीब 8:50 बजे हथियारों से लैस 5 से 6 बदमाशों ने ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक को निशाना बनाया। महज 15 मिनट में आरोपी बैंक से करीब 15 किलो 885 ग्राम सोना और 5.70 लाख रुपये नकद लूटकर फरार हो गए। लूटे गए सोने की कीमत लगभग साढ़े 15 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

MP Crime: CCTV में कैद हुई वारदात

घटना की पूरी तस्वीर बैंक में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई। फुटेज में दिख रहा है कि लुटेरे बैंक में घुसते ही कर्मचारियों को हथियार दिखाकर धमकाते हैं। कुछ बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि बाकी ने चेहरा कपड़े से ढक लिया था। एक आरोपी को कट्टे की नोक पर बैंक अधिकारी से स्ट्रांग रूम खुलवाते भी देखा गया। बैंक के भीतर घुसने से पहले आरोपी बाहर खड़े होकर गतिविधियों पर नजर रख रहे थे।

MP Crime: त्योहार के दिन सुरक्षा में ढिलाई

घटना के समय बैंक में कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था। त्योहार के कारण बैंक का काम आम दिनों से पहले शुरू हो गया था, लेकिन सुरक्षा इंतजाम घटा दिए गए थे। इस लापरवाही का फायदा उठाकर बदमाशों ने बेहद योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने कर्मचारियों को बंधक बनाकर स्ट्रांग रूम से सोना और नकदी ले ली और फिर फरार हो गए।

MP Crime: तीन बाइक पर आए और अलग-अलग दिशा में भागे

एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि आरोपी तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर बैंक आए थे। वारदात के बाद वे अलग-अलग रास्तों से भाग निकले ताकि उनका पीछा करना मुश्किल हो जाए। घटना की सूचना मिलते ही जबलपुर के DIG अतुल सिंह, SP संपत उपाध्याय समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिले में तुरंत सघन नाकेबंदी की गई और आसपास के कटनी, मंडला व डिंडोरी जिलों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को जांच में लगाया है। CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। एडिशनल एसपी का कहना है कि कुछ अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

विपक्ष का सरकार पर हमला

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि “जबलपुर में सिर्फ 15 मिनट में 15 किलो सोना और लाखों रुपये नकद लूट लिए गए, जो दर्शाता है कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं।” उन्होंने गृहमंत्री पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में अपराध 10 गुना तेजी से बढ़ रहे हैं और जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा, इसका जवाब सरकार को देना चाहिए।

बैंक प्रबंधन पर भी सवाल

इस वारदात ने बैंक सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दिनदहाड़े, बिना सुरक्षा गार्ड के करोड़ों की डकैती होना बैंक प्रबंधन की लापरवाही को उजागर करता है। त्योहारों के समय सुरक्षा बढ़ाने के बजाय ढील दी गई, जिससे अपराधियों को मौका मिल गया।

यह भी पढ़ें:-

बिहार चुनाव से पहले छह नेताओं की सुरक्षा बढ़ी, सम्राट चौधरी को Z+ और तेजस्वी यादव को Z श्रेणी की सुरक्षा

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
30.1 ° C
30.1 °
30.1 °
35 %
2.1kmh
0 %
Tue
31 °
Wed
33 °
Thu
33 °
Fri
34 °
Sat
33 °

Most Popular