21.1 C
New Delhi
Wednesday, October 15, 2025
Homeराजस्थानराजस्थान में IAF का जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश: दोनों पायलट शहीद, इलाके...

राजस्थान में IAF का जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश: दोनों पायलट शहीद, इलाके में मची अफरा-तफरी

Fighter Jet Crash: वायुसेना ने बयान जारी कर कहा, भारतीय वायुसेना का एक जगुआर ट्रेनर एयरक्राफ्ट राजस्थान के चूरू के पास नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Fighter Jet Crash: राजस्थान के चूरू जिले में रतनगढ़ कस्बे के पास भारतीय वायुसेना (IAF) का जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। यह हादसा दोपहर करीब 1:25 बजे भानोदा गांव के पास खेत में हुआ, जिसमें विमान में सवार दोनों पायलट शहीद हो गए। हादसे के बाद इलाके में धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंचीं और इलाके को घेरकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।

Fighter Jet Crash: नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान हुआ हादसा

भारतीय वायुसेना ने बयान जारी कर कहा, भारतीय वायुसेना का एक जगुआर ट्रेनर एयरक्राफ्ट राजस्थान के चूरू के पास नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में दोनों पायलट शहीद हो गए हैं। किसी भी नागरिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है। वायुसेना ने कहा कि भारतीय वायुसेना को अपने बहादुर पायलटों की शहादत पर गहरा दुःख है और इस कठिन समय में वह शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है।

Fighter Jet Crash: कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश

IAF ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश जारी कर दिया है। एयरफोर्स की टीम ने मौके पर पहुंचकर मलबे को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तकनीकी खराबी की आशंका भी जताई जा रही है, हालांकि जांच के बाद ही वास्तविक कारण सामने आ पाएगा।

Fighter Jet Crash: हादसे में मिले मानव अंग

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राजलदेसर थानाधिकारी कमलेश ने बताया कि विमान हादसे के बाद खेतों में मानव शरीर के अंग बिखरे हुए मिले, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया और उसके टुकड़े दूर-दूर तक बिखर गए।

घटनास्थल से सामने आए वीडियो

हादसे के तुरंत बाद कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, जिनमें विमान का मलबा जलता दिखाई दे रहा है और धुएं का गुबार उठ रहा है। ग्रामीणों की भीड़ मलबे के आसपास जुटी देखी गई, जबकि पुलिस और वायुसेना के अधिकारियों ने लोगों को दूर हटाया और इलाके को घेरा।

सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया शोक

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में भारतीय वायुसेना के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। घटना के तुरंत बाद से प्रशासन अलर्ट मोड पर है और राहत-बचाव कार्य के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति दें। ॐ शांति!

अप्रैल में भी हुआ था जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश

गौरतलब है कि इससे पहले अप्रैल में गुजरात के जामनगर जिले में भी भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश हुआ था। उस समय भी विमान के क्रैश होते ही भीषण आग लग गई थी और विमान के कई टुकड़े हो गए थे। गनीमत रही कि उस हादसे में पायलट ने समय रहते इजेक्ट कर अपनी जान बचा ली थी।

वायुसेना की बढ़ी चुनौती

IAF के लिए यह हादसा चिंता का विषय है, क्योंकि जगुआर एयरक्राफ्ट भारतीय वायुसेना के बेड़े का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। ऐसे में नियमित मिशन के दौरान हुए हादसे से वायुसेना की तकनीकी और सुरक्षा तैयारियों की भी जांच की जाएगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे के वास्तविक कारण का पता चल सकेगा।

यह भी पढ़ें:-

बिहार कैबिनेट बैठक में 43 प्रस्तावों को मंजूरी, महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35% आरक्षण

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
21.1 ° C
21.1 °
21.1 °
73 %
0kmh
0 %
Tue
26 °
Wed
33 °
Thu
33 °
Fri
33 °
Sat
33 °

Most Popular