33.7 C
New Delhi
Wednesday, July 30, 2025
Homeखेल18 साल की प्रतीक्षा खत्म: विराट कोहली का सपना पूरा, RCB ने...

18 साल की प्रतीक्षा खत्म: विराट कोहली का सपना पूरा, RCB ने जीता पहला IPL खिताब

IPL 2025: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का सपना आखिर 18 साल बाद पूरा हो गया और उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को मात्र छह रन से हराकर नया आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया।

IPL 2025: 18 साल की लंबी प्रतीक्षा, हार-जीत की अनगिनत कहानियां, आलोचनाओं और उम्मीदों के बीच आखिरकार वह दिन आ ही गया जिसका रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फैंस को बेसब्री से इंतजार था। विराट कोहली की अगुआई में आरसीबी ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

IPL 2025: विराट की आंखों से छलक पड़े आंसू

इस जीत के साथ ही विराट कोहली ने भी वह मुकाम हासिल कर लिया, जो उनके करियर का सबसे अधूरा सपना बना हुआ था। ट्रॉफी जीतने के बाद विराट की आंखों से आंसू छलक पड़े। यह सिर्फ एक खिलाड़ी की खुशी नहीं थी, यह एक युग की प्रतीक्षा का अंत था।

IPL 2025: मैच का रोमांच, RCB ने दिखाया दम

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की शुरुआत सधी हुई रही। कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने पारी को मजबूती दी। रजत पाटीदार और क्रुणाल पांड्या ने मिडिल ऑर्डर में अहम योगदान दिया। पूरी टीम ने मिलकर 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 190 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत तेज रही, लेकिन आरसीबी के गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा। आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए 12 रन चाहिए थे, लेकिन मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल की सटीक गेंदबाजी ने पंजाब को 184 रन पर रोक दिया।

IPL 2025: विराट कोहली- भावना, जुनून और जीत का प्रतीक

विराट कोहली ने इस फाइनल में सिर्फ बल्ले से ही नहीं, बल्कि अपने अनुभव और नेतृत्व से भी टीम को संभाला। मैच खत्म होने के बाद जब विराट कोहली घुटनों पर बैठकर रोते हुए दिखे, तो यह सिर्फ एक खिलाड़ी की भावनाएं नहीं थीं — यह हर उस फैन की जीत थी जिसने साल दर साल RCB की जर्सी पहनी, ट्रोलिंग सही, लेकिन उम्मीद नहीं छोड़ी। कोहली ने मैच के बाद कहा, यह सिर्फ एक खिताब नहीं है। यह संघर्ष, धैर्य और विश्वास की जीत है। 18 साल बहुत लंबा वक्त होता है, लेकिन यह इंतजार अब सबसे खूबसूरत याद बन गया है।

फैंस की भावनाओं का विस्फोट

मैच के बाद सोशल मीडिया पर RCB के फैन्स की बाढ़ सी आ गई। किसी ने इसे ‘क्रिकेट की सबसे इमोशनल कहानी’ कहा तो किसी CSK फैन ने लिखा – शुक्रिया आरसीबी, तुमने बता दिया कि हारते-हारते भी जीतना मुमकिन है। पिछले 18 वर्षों में RCB ने तीन बार फाइनल तक पहुंचकर ट्रॉफी के बेहद करीब जाकर हार देखी थी। 2025 का यह खिताब न सिर्फ एक टीम की जीत है, बल्कि हर उस सपने की जीत है जो सालों से अधूरा था।

एक नई शुरुआत

इस जीत के बाद RCB को अब सिर्फ “खिताबविहीन” टीम नहीं कहा जाएगा। यह टीम अब IPL इतिहास में चैंपियन के तौर पर दर्ज हो चुकी है। विराट कोहली, जिन्होंने RCB के साथ एक भी सीजन नहीं छोड़ा, अब अपने नाम के साथ “IPL विजेता” जोड़ सकते हैं।

18 साल बाद RCB की ट्रॉफी जीतना केवल एक खेल की जीत नहीं है — यह खेल के प्रति समर्पण, खिलाड़ियों के आत्मविश्वास और फैंस के जुनून की जीत है। यह कहानी आने वाली पीढ़ियों को यह सिखाएगी कि अगर आप हार कर भी उठते रहो, तो एक दिन जीत तुम्हारे कदम चूमेगी।

यह भी पढ़ें:-

हेनरिक क्लासेन ने कहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा, भावुक पोस्ट में साझा किए दिल के जज्बात

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
33.7 ° C
33.7 °
33.7 °
54 %
4.9kmh
96 %
Wed
34 °
Thu
30 °
Fri
35 °
Sat
35 °
Sun
33 °

Most Popular