15.1 C
New Delhi
Thursday, January 1, 2026
Homeधर्मजयपुर में निकली भव्य कलश यात्रा, डीजे की धुन पर थिरकी विदेशी...

जयपुर में निकली भव्य कलश यात्रा, डीजे की धुन पर थिरकी विदेशी महिलाएं, श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा 18 मई को

Ram Darbar Pran Pratishtha: 18 मई को राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा से पहले जयपुर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। विदेशी पर्यटकों ने नृत्य किया, स्थानीय लोगों ने फूलों से यात्रा का स्वागत किया।

Ram Darbar Pran Pratishtha: भव्य कलश यात्रा में गूंजे जयकारे, विदेशी मेहमान भी हुए मंत्रमुग्ध। 18 मई को जयपुर में श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा, सांसद और विधायक रहेंगे मौजूद। जयपुर के आमेर रोड स्थित परशुरामपुरी कॉलोनी के नवनिर्मित मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा से हुई। इस यात्रा ने शहरवासियों को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर कर दिया।

चार फीट ऊंची श्रीराम दरबार, मंगलेश्वर महादेव और मां दुर्गा की अलंकृत मूर्तियों को हाथी, घोड़े और डीजे के लवाजमे के साथ नगर भ्रमण कराया गया। शोभायात्रा में सैकड़ों महिलाएं मंगल कलश लेकर शामिल हुईं। एक जैसी वेशभूषा में सजी महिलाओं को देखकर कई विदेशी पर्यटक भी भावविभोर हो गए और डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए।

Ram Darbar Pran Pratishtha in Jaipur on May 18

यात्रा को परशुरामपुरी कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष नरेश शर्मा (श्याम) ने धर्म ध्वज दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा रिजर्व पुलिस लाइन, जल महल और आमेर रोड से होती हुई मंदिर वापस पहुंची, जहां 24 घंटे की अखंड रामायण का पाठ प्रारंभ हुआ।

18 मई को अभिजीत मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा

मंदिर में 18 मई को अभिजीत मुहूर्त में श्रीराम दरबार, महादेव और दुर्गा माता की मूर्तियों की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस पावन अवसर पर जयपुर सांसद मंजू देवी, हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, हेरिटेज महापौर कुसुम यादव और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत महाआरती और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु भाग लेंगे।

आध्यात्मिक पर्यटन का केंद्र बनता परशुरामपुरी मंदिर

इस आयोजन ने यह संकेत दे दिया है कि परशुरामपुरी कॉलोनी का यह मंदिर आने वाले समय में आध्यात्मिक पर्यटन का प्रमुख केंद्र बन सकता है। मंदिर न केवल स्थानीय श्रद्धालुओं को बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित कर रहा है।

श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े इस आयोजन में शामिल होकर जीवन में आध्यात्मिक ऊर्जा और सांस्कृतिक गौरव का अनुभव करें!

Ram Darbar Pran Pratishtha in Jaipur on May 18
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
15.1 ° C
15.1 °
15.1 °
82 %
2.1kmh
40 %
Thu
21 °
Fri
22 °
Sat
21 °
Sun
22 °
Mon
23 °

Most Popular