26.7 C
New Delhi
Thursday, July 31, 2025
Homeदेशऑपरेशन सिंदूर: किसी भी खतरे को मार गिराने में सक्षम है भारतीय...

ऑपरेशन सिंदूर: किसी भी खतरे को मार गिराने में सक्षम है भारतीय नौसेना – वाइस एडमिरल एएन प्रमोद

Operation Sindoor: डायरेक्टर जनरल ऑफ नेवल ऑपरेशन (डीजीएनओ) वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने सोमवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय नौसेना की सराहना की।

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के तहत हाल ही में की गई सफल सैन्य कार्रवाई पर सोमवार को आयोजित एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय सशस्त्र बलों के शीर्ष अधिकारियों ने देशवासियों को आश्वस्त किया कि भारत किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम और तैयार है। भारतीय नौसेना के डायरेक्टर जनरल ऑफ नेवल ऑपरेशन्स (DGNOP) वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने कहा कि नौसेना का बेड़ा समग्र और एकीकृत बल के रूप में कार्य करता है, जो हवा, सतह और जल के भीतर से आने वाले खतरों को एक साथ निष्क्रिय करने में सक्षम है।

Operation Sindoor: भारतीय नौसेना किसी भी खतरे को खत्म करने में सक्षम

वाइस एडमिरल प्रमोद ने बताया कि यह क्षमताएं उन्नत सेंसर, कॉम्बैट मैनेजमेंट सिस्टम और व्यापक समुद्री निगरानी प्रणाली के समन्वय से संभव होती हैं। उन्होंने कहा, भारतीय नौसेना हर परिस्थिति में तैयार है और हमारी निगरानी प्रणाली इतनी सशक्त है कि किसी भी उभरते खतरे को दूर से ही पहचानकर समाप्त किया जा सकता है। हम ड्रोन, मिसाइल, लड़ाकू विमान जैसे सभी खतरों को लंबी दूरी से ही निशाना बना सकते हैं।

Operation Sindoor: पाकिस्तानी वायुसेना को विफल कर दिया गया

सेना के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायु रक्षा की सफलता को लेकर कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के संभावित हमले का पहले से अनुमान लगा लिया था और एयर डिफेंस सिस्टम को उसी हिसाब से तैयार किया गया था। उन्होंने कहा, 9 और 10 मई की रात को पाकिस्तान की वायुसेना ने हमारे एयरफील्ड और लॉजिस्टिक ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें हमारी मजबूत वायु रक्षा प्रणाली ने पूरी तरह विफल कर दिया।

Operation Sindoor: हमारे एयरफील्ड को निशाना बनाना बहुत कठिन

घई ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की ओर से भेजे गए ड्रोन और हमले को रोकना वैसा ही था जैसे 1970 के दशक की ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की घातक गेंदबाजी — अगर थॉमो नहीं तो लिली पकड़ लेगा। उन्होंने इसी संदर्भ में कहा, हमारे एयरफील्ड को भेदना उतना ही कठिन है जितना विराट कोहली को आउट करना।

आतंकवाद के खिलाफ है हमारी लड़ाई

भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने कहा कि भारत की लड़ाई पाकिस्तान की सेना से नहीं, बल्कि आतंकवादियों और उनके समर्थन तंत्र से है। उन्होंने कहा, पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों का समर्थन किया, इसलिए उन्हें जवाब दिया गया। नुकसान की जिम्मेदारी उनकी है।

सुंदर कांड की चौपाई सुना एयर मार्शल ने पाकिस्तान को दी नसीहत

भारती ने अपने संबोधन में रामचरित मानस के सुंदर कांड की प्रसिद्ध चौपाई भय बिनु होय न प्रीति का उल्लेख कर पाकिस्तान को चेतावनी दी। उन्होंने कहा, भारत की संयम की नीति को कमजोरी न समझें। हमने दिखा दिया है कि हम हर तरह की टेक्नोलॉजी से निपटने में सक्षम हैं — चाहे वह तुर्की के ड्रोन हों या किसी अन्य देश के।

भारतीय सेना हर मोर्चे पर तैयार

संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि भारतीय सेना ने एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पार किए बिना ही आतंकियों पर सटीक हमले किए। इससे पाकिस्तान को यह स्पष्ट संदेश गया कि भारत की सुरक्षा रणनीति अब और अधिक आक्रामक, सटीक और जवाबी हो चुकी है।

डीजीएमओ घई ने स्पष्ट किया कि भारत सभी संभावित खतरों से निपटने के लिए बहु-स्तरीय वायु रक्षा प्रणाली, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली और काउंटर-ड्रोन तकनीक से लैस है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर इस बात का प्रमाण है कि भारतीय सेना न केवल वर्तमान खतरों को रोक सकती है, बल्कि भविष्य की चुनौतियों का भी माकूल जवाब देने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें:-

Operation Sindoor: पाकिस्तान में भारत का करारा वार, टॉप-5 आतंकी ढेर, मसूद अजहर के नेटवर्क को बड़ा झटका

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
26.7 ° C
26.7 °
26.7 °
74 %
2.5kmh
100 %
Thu
31 °
Fri
33 °
Sat
35 °
Sun
33 °
Mon
31 °

Most Popular