29.1 C
New Delhi
Wednesday, September 17, 2025
Homeउत्तराखंडUttarakhand Board Exam 2025: हाई स्कूल में 90.87% और इंटर में 86.20%...

Uttarakhand Board Exam 2025: हाई स्कूल में 90.87% और इंटर में 86.20% छात्र पास, जतिन जोशी और अनुष्का राणा ने किया टॉप

Uttarakhand Board Exam 2025: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 के परिणाम 19 अप्रैल 2025 को घोषित कर दिया। इस साल हाई स्कूल में 90.87 फीसदी और इंटरमीडिएट में 86.20 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए।

Uttarakhand Board Exam 2025: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने शनिवार, 19 अप्रैल 2025 को हाई स्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। इस वर्ष का प्रदर्शन काफी संतोषजनक रहा, जिसमें हाई स्कूल में कुल 90.87 फीसदी और इंटरमीडिएट में 86.20 फीसदी छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की। यह परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं और छात्र अपने रोल नंबर के माध्यम से इन्हें देख सकते हैं।

Uttarakhand Board Exam 2025: हाई स्कूल का प्रदर्शन

हाई स्कूल परीक्षा में कुल 1,09,859 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 99,725 छात्र-छात्राएं सफल घोषित किए गए। इस बार छात्राओं ने छात्रों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया। छात्राओं का पास प्रतिशत 93.25% रहा, जबकि छात्रों का प्रतिशत 88.20% दर्ज किया गया।

Uttarakhand Board Exam 2025: जतिन जोशी ने किया टॉप

बागेश्वर जिले के जतिन जोशी ने 500 में से 496 अंक (99.20%) प्राप्त कर हाई स्कूल में राज्यभर में टॉप किया। टिहरी जिले की कनकलता ने 495 अंक (99%) के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं तीसरा स्थान उत्तरकाशी के दिव्यम और उधम सिंह नगर की दीपा जोशी ने साझा किया, दोनों ने 494 अंक (98.80%) हासिल किए।

Uttarakhand Board Exam 2025: इंटरमीडिएट का प्रदर्शन

इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस वर्ष कुल 1,06,345 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिनमें से 88,518 सफल हुए। छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 80.10% रहा, जबकि छात्राओं ने एक बार फिर बाजी मारी और उनका पास प्रतिशत 91.20% दर्ज किया गया।

देहरादून की अनुष्का राणा ने 493 अंक (98.60%) प्राप्त कर इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया। दूसरा स्थान देहरादून के केशव भट्ट और उत्तरकाशी की कोमल कुमारी ने साझा किया, दोनों को 489 अंक (97.80%) प्राप्त हुए। आयुष सिंह रावत ने 484 अंक (96.80%) हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी बधाई

परिणाम जारी होने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता सिर्फ छात्रों की मेहनत का ही परिणाम नहीं है, बल्कि उनके अभिभावकों और शिक्षकों के सहयोग का भी फल है। मुख्यमंत्री ने कहा, “इन युवाओं की सफलता उत्तराखंड के उज्ज्वल भविष्य की ओर संकेत करती है। मैं सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।”

जश्न का माहौल

परिणाम घोषित होने के बाद राज्यभर के स्कूलों और परिवारों में उत्सव जैसा माहौल देखा गया। कई स्कूलों में मिठाइयाँ बांटी गईं, और छात्रों को सम्मानित किया गया। सोशल मीडिया पर भी टॉपर्स को बधाई देने वालों का तांता लग गया।

कैसे देखें परिणाम

छात्र अपना परिणाम उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। वेबसाइट पर ट्रैफिक ज्यादा होने की स्थिति में छात्र एसएमएस और DigiLocker के माध्यम से भी परिणाम देख सकते हैं। बोर्ड ने यह भी सुनिश्चित किया है कि रिजल्ट मोबाइल फ्रेंडली फॉर्मेट में उपलब्ध हो ताकि दूरदराज के इलाकों के छात्र भी आसानी से अपने अंक देख सकें।

पुनर्मूल्यांकन और पूरक परीक्षा

जो छात्र अपने प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे पुनर्मूल्यांकन (re-evaluation) के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया जल्द ही बोर्ड की वेबसाइट पर शुरू की जाएगी। वहीं, जो छात्र एक या अधिक विषयों में अनुत्तीर्ण रहे हैं, उनके लिए जून 2025 में पूरक परीक्षा (compartment exam) का आयोजन किया जाएगा, जिसकी जानकारी भी जल्द उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें:-

वक्फ़ कानून: सरकार का ‘बैकफुट’ या स्मार्ट मूव? समझिए ‘स्ट्रैटजिक ब्रेक’ के पीछे क्या है गेम प्लान

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
29.1 ° C
29.1 °
29.1 °
79 %
3.1kmh
40 %
Tue
31 °
Wed
36 °
Thu
36 °
Fri
38 °
Sat
38 °

Most Popular