28.1 C
New Delhi
Wednesday, September 17, 2025
HomeखेलIPL 2025: गुजरात टाइटंस की शानदार जीत, राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों...

IPL 2025: गुजरात टाइटंस की शानदार जीत, राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हराया

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दमदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से मात दी।

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने अपने घर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ गुजरात की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है, जबकि राजस्थान की टीम सातवें पायदान पर लुढ़क गई है। मैच की शुरुआत गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी से हुई, जहां टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 19.2 ओवर में केवल 159 रन ही बना सकी और मुकाबला 58 रनों से हार गई।

IPL 2025: गुजरात की बल्लेबाजी: साई सुदर्शन की लाजवाब पारी

गुजरात की शुरुआत खराब रही और तीसरे ही ओवर में कप्तान शुभमन गिल 2 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बोल्ड हो गए। लेकिन इसके बाद साई सुदर्शन ने पारी को संभाला और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 82 रनों की आकर्षक पारी खेली।

IPL 2025: जोस बटलर की तेज शुरुआत

साई के साथ जोस बटलर ने तेज शुरुआत की और कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए, जिससे टीम के स्कोर को गति मिली। हालांकि, 10वें ओवर में बटलर 45 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शाहरुख खान ने 36 रन की उपयोगी पारी खेली, वहीं अंत में राहुल तेवतिया ने कुछ ताबड़तोड़ शॉट्स लगाकर टीम को 217 रन तक पहुंचा दिया।

IPL 2025: राजस्थान की लड़खड़ाती शुरुआत

218 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। दूसरे ही ओवर में यशस्वी जयसवाल 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद नितीश राणा भी केवल 1 रन बनाकर चलते बने। कप्तान संजू सैमसन ने संघर्ष जरूर किया और 41 रन बनाए, लेकिन उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने बोल्ड कर दिया।

रियान और शिमरोन ने खेली बड़ी पारी

रियान पराग ने 26 रन बनाए जबकि शिमरोन हेटमायर ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 52 रन बनाए। लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई समर्थन नहीं मिला और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। ध्रुव जुरेल (5 रन), शुभम दुबे (1 रन) और जोफ्रा आर्चर (4 रन) भी टीम को संकट से नहीं निकाल सके।

गुजरात की घातक गेंदबाजी

गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी की बात करें तो प्रसिद्ध कृष्णा, राशिद खान और मोहम्मद सिराज ने मिलकर राजस्थान की बल्लेबाजी को बांधकर रखा। प्रसिद्ध कृष्णा ने कप्तान सैमसन और जयसवाल जैसे अहम विकेट निकाले, वहीं राशिद खान ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए मध्यक्रम में रन रोकने का बेहतरीन काम किया। सिराज ने अंतिम ओवरों में विकेट निकालकर राजस्थान की वापसी की उम्मीदों को पूरी तरह खत्म कर दिया।

अंक तालिका में गुजरात टॉप पर

इस शानदार जीत के साथ गुजरात टाइटंस के 6 मैचों में 4 जीत और 8 अंक हो गए हैं, जिससे वह नेट रन रेट के आधार पर अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स की यह लगातार तीसरी हार है और वह अब 7वें पायदान पर पहुंच गई है।

खिलाड़ियों की प्रतिक्रियाएं

मैच के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने कहा, शुरुआत भले ही खराब रही लेकिन हमारी मिडल ऑर्डर ने कमाल किया। साई सुदर्शन ने बेहतरीन पारी खेली और गेंदबाजों ने जिस तरह प्रदर्शन किया, वह काबिले तारीफ है। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने हार के बाद कहा, हमने काफी जल्दी विकेट गंवाए, जिससे दबाव बढ़ गया। हेटमायर की पारी अच्छी थी, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला। हमें अपनी रणनीति पर दोबारा विचार करना होगा।

यह भी पढ़ें:-

IPL 2025: पंजाब किंग्स के इस ऑलराउंडर को ये गलती पड़ गई भारी, BCCI ने लगाया जुर्माना

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
28.1 ° C
28.1 °
28.1 °
83 %
1.5kmh
20 %
Wed
36 °
Thu
36 °
Fri
38 °
Sat
38 °
Sun
37 °

Most Popular