34.1 C
New Delhi
Tuesday, September 16, 2025
HomeराजनीतिDelhi Elections: चुनावी रैली में गरजे पीएम मोदी, केजरीवाल के 'यमुना में...

Delhi Elections: चुनावी रैली में गरजे पीएम मोदी, केजरीवाल के ‘यमुना में जहर’ बयान पर साधा निशाना

Delhi Elections: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली के करतार नगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के 'यमुना में जहर' वाले बयान पर जमकर बरसे।

Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के करतार नगर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले प्रयागराज महाकुंभ में हुए भगदड़ की घटना पर दुख जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के हालिया बयान पर तीखा हमला बोला।

‘यमुना में जहर’ बयान पर पीएम मोदी का पलटवार

अरविंद केजरीवाल द्वारा हरियाणा सरकार पर ‘यमुना के पानी में जहर मिलाने’ के आरोप को लेकर पीएम मोदी ने उन्हें आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि यह बयान केवल हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश, भारतीय संस्कृति और हमारे संस्कारों का अपमान है। प्रधानमंत्री ने कहा,

“आप-दा वालों (आम आदमी पार्टी) ने तीन चुनावों में यमुना जी की सफाई के नाम पर वोट मांगे। अब जब जनता सवाल पूछ रही है, तो यह कह रहे हैं कि यमुना जी वोट नहीं देतीं। यह सरासर बेशर्मी, बेईमानी और बदनीयती है।” उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली की जनता इस बार आप-दा वालों को सबक सिखाएगी।

‘हरियाणा वालों पर झूठे आरोप घिनौना पाप’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने हार के डर से हरियाणा के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या हरियाणा दिल्ली से अलग है? क्या हरियाणा के लोगों के परिवार, रिश्तेदार और बच्चे दिल्ली में नहीं रहते? उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग कभी ऐसा पाप नहीं कर सकते कि अपने ही बच्चों के पानी में जहर मिला दें। पीएम मोदी ने कहा है कि हरियाणा का भेजा हुआ यही पानी दिल्ली में रहने वाला हर कोई पीता है। पिछले 11 साल से यह प्रधानमंत्री भी यही पानी पी रहा है। सभी न्यायमूर्ति और बाकी सम्मानित लोग भी इसी पानी का उपयोग करते हैं। क्या कोई यह सोच सकता है कि मोदी को जहर देने के लिए हरियाणा की भाजपा सरकार ने पानी में जहर डाल दिया है? क्या देश के न्यायधीशों को जहर पिलाने का षड्यंत्र चल रहा था?

‘हरियाणा के लोग देशभक्त, पानी पिलाना धर्म मानते हैं’

पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा की संस्कृति सेवा और त्याग की रही है। उन्होंने हरियाणा के लोगों की देशभक्ति और धार्मिक परंपराओं की सराहना करते हुए कहा कि हरियाणा के लोग यज्ञ-हवन करने वाले, गौसेवा करने वाले और अपने बेटों को सेना में भेजने वाले हैं। हरियाणा के हर घर में कोई न कोई जवान सीमा पर तैनात रहता है, मां भारती की सेवा करता है। क्या ऐसे देशभक्तों पर आप जहर पिलाने का आरोप लगा सकते हैं? यह देश तो ऐसा है जहां पानी पिलाना धर्म माना जाता है। यहां तक कि पशु-पक्षियों को भी पानी पिलाया जाता है, किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया जाता।

लोगों को गुमराह कर रही है आप पार्टी

पीएम मोदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सिर्फ झूठे आरोप लगाने और लोगों को गुमराह करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इस देश के नागरिक उदार होते हैं और गलतियों को माफ कर देते हैं, लेकिन जो लोग जानबूझकर गलत नीयत से पाप करते हैं, उन्हें न दिल्ली माफ करेगी और न ही देश।

‘दिल्ली की जनता इन आप-दा वालों को सबक सिखाएगी’

प्रधानमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली को पानी माफिया के भरोसे छोड़ दिया है और अब चुनाव आते ही हरियाणा के लोगों को दोषी ठहराने की कोशिश कर रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि दिल्ली की जनता इस बार इन ‘आप-दा वालों’ को करारा जवाब देगी और उनकी लुटिया यमुना जी में डूब जाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है। यहां न पानी सही है, न बिजली, न स्वास्थ्य सुविधाएं और न ही शिक्षा व्यवस्था। यह लोग बस झूठे वादे करने और दूसरों पर आरोप लगाने में लगे रहते हैं। लेकिन दिल्ली की जनता सब देख रही है और इस बार इनको करारा जवाब मिलेगा।

चुनाव प्रचार में बढ़ी गर्मी, आम आदमी पार्टी की सफाई

प्रधानमंत्री मोदी के इस हमले के बाद आम आदमी पार्टी ने भी जवाब देते हुए कहा कि भाजपा खुद दिल्ली में पानी और यमुना की सफाई को लेकर कुछ नहीं कर रही और अब चुनावी फायदे के लिए मुद्दे को भटका रही है। पार्टी ने कहा कि भाजपा सरकार को दिल्ली के लोगों के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने पर ध्यान देना चाहिए।

दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीख नजदीक आ रही है और ऐसे में राजनीतिक बयानबाजी और तीखी होती जा रही है। पीएम मोदी की इस रैली के बाद आम आदमी पार्टी की रणनीति क्या होगी, यह देखने वाली बात होगी। लेकिन इतना तय है कि इस बार चुनावी मुकाबला बेहद दिलचस्प और हाई-वोल्टेज होने वाला है।

यह भी पढ़ें:-

Mallikarjun Kharge: महाकुंभ को लेकर विवादित बयान देकर फंसे मल्लिकार्जुन खड़गे, बिहार में परिवाद दायर

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
34.1 ° C
34.1 °
34.1 °
49 %
2.1kmh
20 %
Tue
34 °
Wed
36 °
Thu
37 °
Fri
37 °
Sat
38 °

Most Popular