Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को अपनी दूसरी लिस्ट जारी की, जिसमें 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। इस लिस्ट में एक खास बदलाव ये है कि पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी गई है। सिसोदिया को पहले जिस सीट से उम्मीदवार बनाया गया था, अब उसे बदलकर नई सीट पर उतारा गया है। इस कदम को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, और यह दिल्ली के राजनीतिक परिदृश्य में दिलचस्प मोड़ ला सकता है। पार्टी की यह रणनीति आगामी चुनावों में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए हो सकती है। आप से विधायकी के लिए टिकट मिलने के बाद अवध ओझा (Avadh Ojha) का बयान भी सामने आया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी का आभार जताया है। अवध ओझा एक सप्ताह पहले यानी दो दिसंबर को आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हुए थे।
Table of Contents
पटपड़गंज से लड़ेंगे अवध ओझा
इस बार आम आदमी पार्टी (आप) ने मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज सीट से हटाकर जंगपुरा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, पटपड़गंज सीट पर आप ने अवध ओझा को टिकट दिया है, जो हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। यह बदलाव पार्टी की चुनावी रणनीति का हिस्सा हो सकता है, जिसमें सिसोदिया को नई सीट पर चुनौती दी जा रही है, जबकि अवध ओझा को पटपड़गंज से चुनावी मैदान में उतारा गया है। ओझा का पार्टी में शामिल होना और उन्हें टिकट मिलना एक महत्वपूर्ण राजनीतिक कदम माना जा रहा है, जो पार्टी के लिए नए समीकरण पैदा कर सकता है।
AAP ने जारी की 20 उम्मीदवारों की दूसरी सूची
आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी लिस्ट में कुल 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इनमें से कुछ प्रमुख उम्मीदवारों के नाम निम्नलिखित हैं। इन नामों के ऐलान के साथ पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी को और तेज कर दिया है। मनीष सिसोदिया को जंगपुरा सीट से उम्मीदवार बनाने के साथ ही कई नए चेहरों को भी मैदान में उतारा गया है, जो पार्टी के लिए चुनावी रणनीति को मजबूती प्रदान कर सकते हैं।
नरेला – दिनेश भारद्वाज
तिमारपुर – सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू
आदर्श नगर – मुकेश गोयल
मुंडका – जसबीर कारला
मंगोलपुरी – राकेश जाटव धर्मरक्षक
रोहिणी – प्रदीप मित्तल
चांदनी चौक – पुनरदीप सिंह साहनी (सेबी)
पटेल नगर – प्रवेश रतन
मादीपुर – राखी बिड़लान
जनकपुरी – प्रवीण कुमार
बिजवासन – सुरेंद्र भारद्वाज
पालम – जोगिंदर सोलंकी
देवली – प्रेम कुमार चौहान
त्रिलोकपुरी – अंजना पारछा
पटपड़गंज – अवध ओझा (जो हाल ही में पार्टी में शामिल हुए)
कृष्णा नगर – विकास बग्गा
गांधी नगर – नवीन चौधरी (दीपू)
शाहदरा – पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी
मुस्तफाबाद – आदिल अहमद खान
आप की पहली सूची में 11 प्रत्याशी
आम आदमी पार्टी (आप) ने नवंबर में अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 11 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया था। इस पहली लिस्ट में पार्टी ने विभिन्न क्षेत्रों से उम्मीदवारों का चयन किया था, और इसके बाद अब पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी की है, जिसमें और भी नाम जोड़े गए हैं। इन दोनों लिस्टों के जरिए आम आदमी पार्टी ने अपने चुनावी मैदान को और मजबूत किया है। इन उम्मीदवारों के नाम निम्नलिखित हैं।
छतरपुर – ब्रह्म सिंह तंवर
लक्ष्मी नगर – बीबी त्यागी
किराड़ी – अनिल झा
विश्वास नगर – दीपक सिंघला
रोहतास नगर – सरिता सिंह
बदरपुर – राम सिंह
सीलमपुर – जुबैर चौधरी
सीमापुरी – वीर सिंह धींगान
घोंडा – गौरव शर्मा
करावल नगर – मनोज त्यागी
मटियाला – सोमेश शौकीन