31 C
New Delhi
Wednesday, July 30, 2025
HomeदेशSurender Panwar: हरियाणा में ED का बड़ा ऐक्शन, सोनीपत के कांग्रेस विधायक...

Surender Panwar: हरियाणा में ED का बड़ा ऐक्शन, सोनीपत के कांग्रेस विधायक सुरेन्द्र पंवार गिरफ्तार

Surender Panwar: हरियाणा में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस विधायक सुरेन्द्र पंवार को गिरफ्तार कर लिया है।

Surender Panwar: हरियाणा में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस विधायक सुरेन्द्र पंवार को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई अवैध खनन मामले में की गई है, जिसमें ईडी ने शिकंजा कसा है। सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को ईडी ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। इससे पहले जांच एजेंसी ने अवैध खनन के आरोप में जनवरी में उनके आवास और कार्यालय सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को ईडी की टीम ने अंबाला की कोर्ट में पेश किया। ईडी की टीम ने 14 दिन का रिमांड मांगा है।

छापेमारी में मिले थे 5 करोड़ नकद, विदेशी हथियार और 300 कारतूस

ईडी ने कांग्रेस नेता पंवार के अलावा, जनवरी में अवैध खनन मामले में इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान 5 करोड़ रुपये नकद, विदेशी हथियार और 300 कारतूस बरामद किए थे। बता दें कि पंवार और दिलबाग सिंह दोनों नेता खनन व्यवसाय से जुड़े हैं। ईडी ने यमुनानगर, सोनीपत, मोहाली, फरीदाबाद, चंडीगढ़ और करनाल में दोनों नेताओं और उनके करीबी सहयोगियों से जुड़े करीब 20 ठिकानों पर रेड मारी थी।

सुरेन्द्र ने कविता जैन को हराया था

आपको बता दें कि साल 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस विधायक सुरेन्द्र पंवार ने सोनीपत से चुनाव लड़ा। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार कविता जैन को 32 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था। वहीं, इनेलो के दिलबाग सिंह ने यमुनानगर में भाजपा के घनश्याम दास से 1,400 वोट के मामूली अंतर से हराया था।

सीएम नायब सिंह सैनी ने आप- कांग्रेस पर बोला हमला

हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने इंडी अलायंस के दो घटक दलों आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए झूठे दल बताया है। विरोधी खेमे पर हमलावर प्रदेश के मुखिया ने डबल इंजन की सरकार को मजबूत करार दिया। सीएम सैनी ने कहा कि यह इंजन मजबूत है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम मजबूती से हरियाणा में बड़े बहुमत के साथ सरकार बना रहे हैं। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। दोनों आपस में मिले हुए हैं, दोनों बहुत झूठ बोलते हैं।

साइबर हैकर्स ने निकाली नई तरकीब, फर्जी ई-चालान से हो रही ठगी

हरियाणा साइबर पुलिस ने शातिर हैकर्स से लोगों को बचाने के लिए अलर्ट जारी किया है। एसीपी (साइबर क्राइम) मनप्रीत सूदन ने शनिवार को कहा है कि इन दिनों ई-चालान स्कैम की नई तरकीब से लोगों को ठगा जा रहा है। हैकर्स लोगों के पास ओवर स्पीड का ई-चालान भेजते हैं। लोगों को लगता है कि यह असली है और परिवहन विभाग की तरफ से भेजा गया है। मैसेज भेजने के बाद हैकर्स लोगो से लिंक खोलकर इसमें बैंक डिटेल भरने के लिए कहते हैं। हैकर्स लोगों के बैंक खातों को हैक कर लेते हैं और पैसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवा लेते हैं।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
31 ° C
31 °
31 °
68 %
4.5kmh
85 %
Wed
31 °
Thu
30 °
Fri
36 °
Sat
35 °
Sun
34 °

Most Popular