11.1 C
New Delhi
Saturday, January 17, 2026
Homeराजस्थानCrime News : युवक के साथ अमानवीय बर्ताव! पेशाब पिलाकर किया मुंडन,...

Crime News : युवक के साथ अमानवीय बर्ताव! पेशाब पिलाकर किया मुंडन, जूतों की माला पहना कर पूरे गांव में घुमाया

Crime News : हाल ही में मध्य प्रदेश के गुना जिले में बंजारा समाज के एक युवक के ऐसी ही घटना घटी है। आपको यह जानकार हैरानी होगी कि युवक के साथ उनके रिश्तेदारों ने ही अमानवीय व्यवहार किया है।

Crime News : आज के समय इंसान चांद पर अपना घर बनाने की तैयारी कर रहा है। लेकिन अभी भी कुछ लोग वही के वही है। देश के हर कौने से अमानवीय घटना सामने आती रहती है।हाल ही में मध्य प्रदेश के गुना जिले में बंजारा समाज के एक युवक के ऐसी ही घटना घटी है। आपको यह जानकार हैरानी होगी कि युवक के साथ उनके रिश्तेदारों ने ही अमानवीय व्यवहार किया है। युवक ने बताया कि रिश्तेदारों ने महिलाओं के कपड़े पहनाए और गले में जूते की माला पहनाई। इतना ही नहीं युवक के मुंह पर कालिख पोतने का भी आरोप है। यह घटना राजस्थान में हुई है।

बंधक बनाकर की मारपीट

महेंद्र सिंह बंजारा गुना में टंकी के पास के पास रहता है। उसने पुलिस अधीक्षक को दिए गए आवेदन में कहा बताया कि उसे सेन बोर्ड चौराहे के पास स्थित पेट्रोल पंप से सौदान सिंह, गुमान सिंह, ओमकार के साथ 10-12 लोग जबरन अपने साथ पकड़ कर ले गए। रास्ते में और भी कई लोग उनके साथ मिलकर उसको बंधक बना लिया और मारपीट करने लगे।

पेशाब पिलाकर किया मुंडन, महिलाओं के पहनाए कपड़े

पीड़ित ने बताया कि उसे पूरे गांव में घुमाया गया। उसके बाद पेड़ से बांधा गया। कपड़े भी उतार दिए गए। जबरन पेशाब पिलाकर मुंडन किया गया। जब इससे से उनका मन नहीं भरा तो महिलाओं के कपड़े पहनाए। पीड़ित के मुंह पर कालिख पोत दी गई। ये सभी लोग उसे बंधक बना कर कई जगह घुमाते रहे।

अगर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो कर लूंगा आत्महत्या

पीड़ित ने अपने आवेदन में कहा कि यदि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो आत्महत्या के अलावा उसके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं रहेगा। पीड़ित युवक ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाया है। उसका कहना है कि उसके साथ ये सब होने बाद एफआईआर दर्ज नहीं की गई। जब मामला एसपी के संज्ञान में आया तो फरियादी की फतेहगढ़ थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई।

शादी में 20 लाख देना हुआ था तय

इस घटना के पीछे बंजारा समाज की प्रथा में तय की गई राशि का भुगतान न करना मुख्य वजह बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि महेंद्र की चचेरी बहन की शादी आरोपी पक्ष के एक व्यक्ति से हुई थी। इस शादी के तहत 20 लाख रुपए देना तय हुआ था।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस के मुताबिक, गुना में पीड़ित की शिकायत पर सोमवार देर रात को सात लोगों के खिलाफ अपहरण करने, बंधक बनाकर मारपीट करने और अमानवीय कृत्य किए जाने के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दल राजस्थान भेजा जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
11.1 ° C
11.1 °
11.1 °
76 %
1kmh
20 %
Fri
16 °
Sat
23 °
Sun
24 °
Mon
25 °
Tue
25 °

Most Popular