CBSE Board result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। इस बार सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 87.98 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि सीबीएसई की 10वीं बोर्ड परीक्षा में 93.60% विद्यार्थी पास हुए हैं। स्टूडेंट्स अपना परीक्षा परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nicin या cbseresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इस बार भी सीबीएसई 12वीं बोर्ड एग्जाम में लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कों के मुकाबले लड़कियों का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है। बता दें इस साल सीबीएसई की 12वीं बोर्ड एग्जाम के लिए कुल 16,33,730 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था। वहीं कुल 16,21,224 विद्यार्थियों ने 12वीं बोर्ड एग्जाम दिया था, जिसमें से 14,26,420 स्टूडेंट्स एग्जाम में पास हुए हैं।
Table of Contents
लड़कों से बेहतर रहा लड़कियों का रिजल्ट:
रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार सीबीएसई की 10वीं बोर्ड और 12वीं बोर्ड एग्जाम में लड़कों से बेहतर लड़कियों का रिजल्ट रहा है। इस बार 12वीं में 87.98% स्टूडेंट पास हुए हैं। वहीं पिछले साल से तुलना करें तो इस बार सीबीएसई की 12वीं बोर्ड का पासिंग पर्सेंटेज 0.65% बढ़ा है। वहीं 12वीं बोर्ड एग्जाम में लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज लड़कों की तुलना में 6.40% ज्यादा रहा है।
12वीं बोर्ड एग्जाम में 91% से ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं। वहीं सीबीएसई की 10वीं बोर्ड परीक्षा में भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है। 10वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कों के मुकाबले लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेंज 2.04% ज्यादा रहा है। 10वीं में कुल 94.75% लड़कियां पास हुई हैं। वहीं लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 92.71% रहा है।
10वीं में 93.60% स्टूडेंट्स तो 12वीं में 87.98% स्टूडेंट हुए पास:
रिपोर्ट्स के अनुसार सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में इस बार कुल 22,38,827 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। इनमें से 20,95,467 स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं। ऐसे में 10वीं कक्षा में 93.60 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस बार 10वीं का पासिंग प्रतिशत पिछले बार के मुकाबले 0.48% ज्यादा रहा है। वहीं लड़कियों का रिजल्ट 10वीं में 94.75% रहा है।
सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड एग्जाम का पासिंग पर्सेंटेज पिछले साल के मुकाबले 0.65 फीसदी ज्यादा रहा है। इस बार सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में कुल 87.98% स्टूडेंट पास हुए हैं। सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में लड़कियों का पासिंग प्रतिशत लड़कों की तुलना में 6.40 फीसदी ज्यादा रहा है। इस बार 12वीं कक्षा में 91% से ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं।
त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट रहा बेस्ट:
CBSE कक्षा 12 और 10वीं के रिजल्ट में सबसे बेस्ट रिजल्ट त्रिवेंद्रम रिजन का रहा है । 12वीं कक्षा के रिजल्ट में 99.91 प्रतिशत के साथ त्रिवेन्द्रम सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला रीजन बना है। 12वीं कक्षा में प्रयागराज का रिजल्ट 78.25 के साथ सबसे निचले पायदान पर रहा है।
वहीं, 10वीं बोर्ड एग्जाम में त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट 99.75 प्रतिशत रहा है। 10वीं में बेस्ट रिजल्ट की लिस्ट में दूसरे नंबर पर 99.60 पासिंग पर्सेंटेज के साथ विजयवाड़ा रीजन रहा। इस लिस्ट में चेन्नई रीजन को तीसरा स्थान मिला है। चेन्नई में पासिंग पर्सेंटेज 99.30% रहा है। दसवीं बोर्ड एग्जाम में 77.94% के साथ गुवाहाटी रीजन का रिजल्ट सबसे खराब रहा।
दिल्ली में 94.97% स्टूडेंट्स हुए पास:
बात करें दिल्ली रीजन की तो दिल्ली रीजन में सीबीएसई कक्षा 12 में कुल 2,95,792 छात्रों ने एग्जाम दिया था। इनमें से 2,80,925 स्टूडेंट्स एग्जाम में पास हुए हैं। ऐसे में दिल्ली में स्टूडेंट्स का पासिंग पर्सेंटेज 94.97 फीसदी रहा है। पूर्वी दिल्ली में 94.51 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं। वहीं पश्चिमी दिल्ली में स्टूडेंट्स का पासिंग पर्सेंटेज 95.64% रहा है।
1,16,145 विद्यार्थियों को मिले 90% से अधिक अंक:
रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीएसई कक्षा 12 की फाइनल परीक्षा में करीब 24,068 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिनको 95% या उससे अधिक मार्क्स मिले हैं। ये पास हुए कुल स्टूडेंट्स का 1.48 प्रतिशत है। वहीं 90 प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स हासिल करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 1,16,145 है। यह पास हुए कुल स्टूडेंट्स का 7.16 प्रतिशत है।
जारी नहीं होगी मेरिट लिस्ट और टॉपर का नाम:
पिछले साल की तरह इस बार भी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी और ना ही टॉपर के नाम की घोषणा होगी। दरअसल, पिछले साल बोर्ड से जुड़े एक सीनियर अधिकारी ने बताया था कि विद्यार्थियों के बीच अनहेल्दी कॉम्पिटीशन ना हो, इसकी वजह से मेरिट लिस्ट ना जारी करने का फैसला लिया था।
ऐसे में इस बार भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। बता दें कि बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए फाइनल एग्जाम और इंटरनल एसेसमेंट में मिलाकर सभी विषयों में 33% मार्क्स लाना जरूरी है।