22.1 C
New Delhi
Thursday, December 4, 2025
HomeमौसमWeather Update : बैमौसम की बारिश ने मचाया हाहाकार, तेलंगाना में 13,...

Weather Update : बैमौसम की बारिश ने मचाया हाहाकार, तेलंगाना में 13, एमपी-बिहार में 2-2 लोगों की मौत, राजस्थान में तीन दिन हीटवेव का अलर्ट

Weather Update : देशभर में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। वहीं कुछ राज्यों में हल्की बारिश होने और बादल छाने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। बारिश से संबंधित अलग अलग घटनाओं में तीन राज्यों में 17 लोगों की मौत हो गई है।

Weather Update : देशभर में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। जगह लू ने लोगों को बहुत बुरा हाल कर रखा है। वहीं कुछ राज्यों में हल्की बारिश होने और बादल छाने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। इसी बीच कुछ इलाकों में बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती हैै। वहीं झारखंड में ओले गिरने के आसार है। इसके अलावा राजस्थान, मध्यप्रदेश और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। बारिश से संबंधित अलग अलग घटनाओं में तीन राज्यों में 17 लोगों की मौत हो गई है।

इन राज्यों में तेज हवा के साथ होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों और विदर्भ में हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। वहीं पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार है। तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है। पूर्वी और दक्षिणी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश की उम्मीद है।

जानिए कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

देश की राजधानी दिल्ली में लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। राजधानी में आज बुधवार सुबह के समय ठंडी हवाओं से तापमान में गिरावट आई है। 42 डिग्री तक पहुंचा तापमान 38 डिग्री पर आ गया। मौसम विभाग का कहना है कि 9 मई तक दिल्ली में तेज हवाओं का दौर देखने को मिलेगा। इस दौरान कई जगह बादल भी छाए मिल सकते है। वहीं 10 मई से दिल्ली का मौसम बदलने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक, 10 से 12 मई तक दिल्ली में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

राजस्थान में तीन दिन हीटवेव का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने राजस्थान और मध्य प्रदेश राज्यों में आज से अगले दो दिन यानी 10 मई तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। दोनों राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। राजस्थान के 9 और एमपी के 3 शहरों में तापमान 43 डिग्री या उससे ज्यादा रिकॉर्ड किया है। राजस्थान का बाड़मेर और एमपी का दामोह देश के सबसे गर्म शहर रहे है। यहां का तापमान क्रमशः 45.2 और 44.8 दर्ज किया है। 12 मई तक हीटवेव से राहत की उम्मीद है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से दोनों राज्यों में आंधी और बारिश की संभावना है। इससे लू से राहत मिल सकती है।

बिहार में बिजली गिरने से दो मौतें

बिहार में मौसम ने करवट ली है। राज्य में बारिश से चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मंगलवार को बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई थी। कई जिलों में बारिश, गरज और आकाशीय बिजली के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। बिहार के कई जिलों में खराब मौसम का यलो अलर्ट जारी किया है।

एमपी में आंधी-तूफान से तबाही, दो की मौत

मध्य प्रदेश में मौसम के बदलते मिजाज ने कोहराम मचा दिया है। प्रदेश के मंडला में देर शाम मौसम अचानक बदल गया। जिले के रामनगर में आए तेज आंधी-तूफान में एक भारी भरकम पेड़ गिर गया। पेड़ के नीचे दबने से दो महिलाओं की ही मौत हो गई। वहीं 30 से ज्यादा लोगों के घायल हो गए। इस हादसे में घायल हुए लोगों में से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

तेलंगाना में बारिश की वजह से 13 लोगों की मौत

तेलंगाना में बीते दो दिनों से बारिश का दौर चल रहा है। प्रदेश में कुछ हिस्सों में मंगलवार रात बेमौसम बारिश के बाद अलग-अलग घटनाओं में 13 लोगों की जान चली गई है। हैदराबाद में एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग की दीवार गिरने से एक महिला और एक बच्चे सहित सात लोगों की मौत हो गई।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
22.1 ° C
22.1 °
22.1 °
33 %
4.1kmh
2 %
Thu
22 °
Fri
24 °
Sat
25 °
Sun
26 °
Mon
27 °

Most Popular