23.1 C
New Delhi
Wednesday, October 22, 2025
HomeऑटोNew Car Launch: अगले महीने लॉन्च होंगी ये 3 दमदार कारें, जानिए...

New Car Launch: अगले महीने लॉन्च होंगी ये 3 दमदार कारें, जानिए डिटेल्स और फीचर्स

New Car Launch: मई माह में तीन नई दमदार कारें लॉन्च होने जा रही हैं। इनमें फोर्स मोटर्स, मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स के मॉडल शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, ये तीनों कंपनियां अपनी नई गाड़ियां अगले माह बाजार में पेश करने वाली हैं।

New Car Launch: कार निर्माता कंपनियां भारतीय मार्केट में अपने नए—नए मॉडल पेश कर रही हैं। कार प्रेमियों के लिए मई माह में कुछ कार निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों के नए मॉडल भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही हैं। मई माह में तीन नई दमदार कारें लॉन्च होने जा रही हैं।

इनमें फोर्स मोटर्स, मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स के मॉडल शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, ये तीनों कंपनियां अपनी नई गाड़ियां अगले माह बाजार में पेश करने वाली हैं। इनमें ऑफ-रोडिंग क्षमता वाले फोर्स मोटर्स शामिल होंगे जो एसयूवी लॉन्च करेंगे।

2024 Maruti Swift:

मारुति सुजुकी की लोकप्रिय कार स्विफ्ट का एक नया वैरिएंट मई माह में लॉन्च होने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 2024 Maruti Swift मई के दूसरे सप्ताह में लॉन्च हो सकती है। इस कार की बुकिंग कुछ विशेष एरिना डीलरशिप्स पर शुरू हो चुकी है। नई स्विफ्ट में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। Maruti Swift के नवीनतम 2024 संस्करण में सुजुकी का All New 1.2L, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड Z-Series पेट्रोल इंजन शायद नहीं होगा।

कार का सबसे बड़ा अपडेट इसका इंजन होगा। रिपोर्ट्सके अनुसार, नए स्विफ्ट मॉडल में 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर, Z-सीरीज पेट्रोल इंजन दिए जाने की संभावना है। बताया जा रहा है कि ये मौजूदा K-सीरीज, 4-सिलेंडर इंजन को रिप्लेस करेगा। इसके साथ ही इस कार में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी मिल सकती।

Tata Altroz Racer Edition:

टाटा अल्ट्रोज रेसर एडिशन को लॉन्च पहले ही कई बार शोकेस किया जा चुका है, लेकिन अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। 1.2 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन, इस मॉडल में 120 बीपी पावर और 170 एनएम टॉर्क उत्पन्न कर सकता है। इसमें छह स्पीड का मैनुअल गियरबॉक्स शामिल हो सकता है।

अल्ट्रोज रेसर, रेगुलर अल्ट्रोज से अलग होगा। ट्विन रेसिंग स्ट्राइप्स के साथ इसके रूफ और बोनट पर दो रंगों की कलर स्कीम हो सकती है। बताया जा रहा है कि इस कार में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस कार के बोनट और छत पर रेसिंग स्ट्रिप लगाई जा सकती हैं।

इसके साथ ही इसमें अकर्षक ग्रिल दी जा सकती है। इसके सामने की ओर Racer बैज मिलेगा। इसके साथ ही इस कार में 16 इंच के अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो रेसर एडिशन में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। इसके अलावा इसकी फ्रंट सीट वेंटीलेटेड होंगी। सिक्योरिटी के लिए इस कार में 360-डिग्री कैमरा मिलेगा।

Force Gurkha 5-Door:

फोर्स मोटर्स ने अपडेटेड तीन-डोर गुरखा और पांच-डोर गुरखा को जल्द ही पेश करने का संकेत दिया है। कंपनी ने हाल में इनका टीजर भी जारी किया था। दोनों मॉडलों का लुक लगभग एक समान होगा, सिर्फ बंपर और पिछले दरवाजे अलग हो सकते हैं। इस ऑफ-रोड SUV में फोर्स की सिग्नेचर टू-स्लैट ग्रिल, चौकोर हेडलैंप क्लस्टर और 245/70 R16 टायर्स के साथ नए 16-इंच के अलॉय व्हील्स हैं।

तीन-और पांच-डोर संस्करणों में भी विविध एक्सेसरीज उपलब्ध होंगे। वहीं इसके फीचर्स की बात करें तो अलॉस व्हील के अलावा इसमें टू-स्लेट ग्रिल, चौकोर हेडलैंप क्लस्टर जैसी एसेसरीज ग्राहकों को मिलेंगी। बताया जा रहीा है कि Force की इन दोनों SUV में 2.6 लीटर डीजल इंजन मिलने की संभावना है।

इन इंजनों को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इन एसयूवी में ग्राहकों को 4-सीटर, 5-सीटर, 6-सीटर और 7-सीटर ऑप्शन मिलेगा। इसके इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट कि साथ नया डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
23.1 ° C
23.1 °
23.1 °
94 %
0kmh
20 %
Wed
33 °
Thu
33 °
Fri
34 °
Sat
33 °
Sun
32 °

Most Popular