26.1 C
New Delhi
Wednesday, October 22, 2025
HomeऑटोToyota Fortuner: Toyota Fortuner का नया Mild-Hybrid वर्जन हुआ लॉन्च, मिलेगा ज्यादा...

Toyota Fortuner: Toyota Fortuner का नया Mild-Hybrid वर्जन हुआ लॉन्च, मिलेगा ज्यादा माइलेज, जानिए क्या खास है इसमें

Toyota Fortuner: Toyota Fortuner मसक्यूलर लुक और पावरफुल इंजन के साथ आती है। अपने इसी भारी भरकम डिजाइन के कारण यह एसयूवी इंडियन मार्केट में ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है। हालांकि ज्यादातर लोग इसके माइलेज को लेकर काफी परेशान रहते हैं।

Toyota Fortuner: कार निर्माता कंपनियां भारतीय मार्केट में अपनी कारों के नए-नए मॉडल लॉन्च करती रहती हैं। भारतीय मार्केट में कई कंपनियो की एसयूवी कारें पॉपुलर हैं लेकिन फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में जो मुकाम Toyota Fortuner ने हासिल किया है वह किसी अन्य एसयूवी का नहीं है। Toyota Fortuner मसक्यूलर लुक और पावरफुल इंजन के साथ आती है। अपने इसी भारी भरकम डिजाइन के कारण यह एसयूवी इंडियन मार्केट में ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है।

हालांकि ज्यादातर लोग इसके माइलेज को लेकर काफी परेशान रहते हैं। बता दें कि Toyota Fortuner कम माइलेज देती है। इसी को देखते हुए टोयोटा ने अपनी पॉपुलर एसयूवी Fortuner का एक नया मॉडल लॉन्च किया है। जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने Fortuner का एक माइल्ड हाइब्रिड टेकनीक से लैस मॉडल लॉन्च किया है। जानते हैं Toyota Fortuner Mild Hybrid में क्या खास।

जल्द भारत में भी होगी लॉन्च:

Toyota ने अपनी Fortuner Mild Hybrid वैरिएंट को फिलहाल साउथ अफ्रिका के कार मार्केट में लॉन्च किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Toyota Fortuner Mild Hybrid में जापानी कार निर्माता कंपनी ने उसी तकनीक का इस्तेमाल किया है जो तकनीक Hilux कार के हाइब्रिड वैरिएंट में मिलती है।

वहीं रिपोर्ट्स में कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी जल्द ही Fortuner Mild Hybrid वैरिएंट को दूसरे देशों में भी लॉन्च कर सकती है। भारत में भी Toyota Fortuner काफी पॉपुलर है। ऐसे में माना जा रहा है कि जापानी कार निर्माता कंपनी Fortuner Mild Hybrid वैरिएंट को भारतीय मार्केट में भी जल्द हीी लॉन्च कर सकती है।

लुक और डिजाइन:

बात करें Fortuner Mild Hybrid के लुक और डिजाइन की तो Fortuner Mild Hybrid का लुक इसके रेगुलर एसयूवी मॉडल जैसा ही है। Fortuner Mild Hybrid काफी हद तक भारतीय मार्केट में उपलब्ध Fortuner Legender जैसी ही दिखती है। Fortuner Mild Hybrid को टोयोटा ने साउथ अफ्रिका के मार्केट में कई रंगों में लॉन्च किया है। वहीं फॉर्च्यूनर लेजेंडर भारतीय मार्केट में सिर्फ डुअल-टोन, ब्लैक और व्हाईट में ही उपलब्ध है।

पावर और माइलेज:

जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने Fortuner Mild Hybrid वैरिएंट में भी 2.8 लीटर की क्षमता डीजल इंजन दिया है। इस इंजन को कंपनी ने 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से जोड़ा है। इस हाइब्रिड सिस्टम की वजह से इस कार के इंजन को अतिरिक्त 16hp की पावर और 42Nm का टॉर्क प्रदान करता है।

इसके साथ ही यह इंजन 201hp की पावर और 500Nm का टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता रखता है। वहीं बात करें इसके माइलेज की तो टोयोटा का दावा है कि Fortuner Mild Hybrid वैरिएंट रेगुलर एसयूवी वैरिएंट 2.8 लीटर डीजल इंजन की तुलना में 5% ज्यादा माइलेज देती है।

2WD और 4WD वैरिएंट में उपलब्ध:

Fortuner Mild Hybrid एसयूवी को दो वैरिएंट इसे टू-व्हील ड्राइव (2WD) और फोर-व्हील ड्राइव (4WD) में लॉन्च किया गया है। वहीं टोयोटा का दावा है कि यह हाइब्रिड फॉर्च्यूनर आइडियल स्टॉर्ट-स्टॉप तकनीक की वजह से ज्यादा स्मूथ थ्रॉटल रिस्पांस देती है। इसके साथ इस एसयूवी कार में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर भी दिया गया है, जो 360-डिग्री कैमरा के साथ आता है।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
26.1 ° C
26.1 °
26.1 °
57 %
2.1kmh
0 %
Wed
31 °
Thu
33 °
Fri
34 °
Sat
33 °
Sun
34 °

Most Popular