22.1 C
New Delhi
Sunday, November 2, 2025
HomeदुनियाPakistan Naval airbase attack: पाकिस्तान के दूसरे बड़े नौसेना स्टेशन पर हमला,...

Pakistan Naval airbase attack: पाकिस्तान के दूसरे बड़े नौसेना स्टेशन पर हमला, फायरिंग और ब्लास्ट, BLA ने ली हमले की जिम्मेदारी

Pakistan Naval airbase attack: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावर स्वचालित हथियारों से लैस थे और उनके पास हथगोले भी थे। आतंकवादियों ने इन हथियारों से पाकिस्तानी नौसेना स्टेशन पीएनएस सिद्दीकी पर हमला किया। नौसेना स्टेशन पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने हमलावरों पर जवाबी फायरिंग की और चार को मार गिराया। वहीं बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में पाक सुरक्षाबलों को कोई नुकसान हीं हुआ है।

Pakistan Naval airbase attack: पाकिस्तान के दूसरे बड़े नेवी बेस पर आतंकी हमला हुआ है। यह आतंकी हमला बलूचिस्तान के तुरबत शहर स्थित पाकिस्तानी नौसेना के स्टेशन पर हुआ। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने हमला करने वाले चार आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावर स्वचालित हथियारों से लैस थे और उनके पास हथगोले भी थे।

आतंकवादियों ने इन हथियारों से पाकिस्तानी नौसेना स्टेशन पीएनएस सिद्दीकी पर हमला किया। नौसेना स्टेशन पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने हमलावरों पर जवाबी फायरिंग की और चार को मार गिराया। वहीं बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में पाक सुरक्षाबलों को कोई नुकसान हीं हुआ है।

BLA ने ली हमले की जिम्मेदारी:

एयरबेस पीएनएस सिद्दीकी पर हुए हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी का कहना है कि उन्होंने एयरबेस पर गोलीबारी और ब्लास्ट चीनी निवेश के विरोध में किया। बीएलए का कहना है कि उनके सदस्यों ने नौसेना स्टेशन पीएनएस सिद्दीकी की जिस जगह पर हमला किया, वहां कथित तौर पर चीनी ड्रोन तैनात हैं।

नौसेना स्टेशन में घुसने की कोशिश:

वहीं स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के हमलावरों नौसेना स्टेशन पीएनएस सिद्दीकी में घुसने की कोशिश कर रहे थे। तभी नौसेना बेस के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों से उनकी मुठभेड़ हो गई। हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी फायरिंग की। इस गोलाबारी में 4 आतंकी ढेर हो गए। आतंकवादियों के मारे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाको को घेर लिया। इसके बाद वहां अन्य आतंकियों की तलाश में सर्च अभियान शुरू कर दिया गया।

BLA ने हफ्ते में दूसरी बार किया हमला:

एयरबेस पर हमले के बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी केच ने टीचिंग हॉस्पिटल (तुरबत) में इमरजेंसी की घोषणा कर दी। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी चिकित्सकों से तुरंत ड्यूटी पर लौटने को कहा। बता दें कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने हफ्ते में यह बार हमला किया है। वहीं इस साल में बीएलए का यह तीसरा हमला है। इससे पहले बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने 20 मार्च को ग्वादर में सैन्य खुफिया हेडर्क्वाटर पर हमला किया था। वहीं इस साल की शुरुआत में 29 जनवरी को बीएलए ने माच शहर में हमला किया था।

सैन्य खुफिया मुख्यालय पर की थी गोलीबारी और विस्फोट:

बता दें कि 20 मार्च को बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ग्वादर में सैन्य खुफिया मुख्यालय को निशाना बनाया था। वहां बीएलए ने पोर्ट अथॉरिटी कॉम्प्लेक्स में गोलीबारी और विस्फोट किया था। इस हमले में दो पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई थी। वहीं आठ आतंकवादी भी मुठभेड़ में मारे गए थे। इस हमले को लेकर पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने एक बयान में कहा था कि आतंकवादियों ने पोर्ट अथॉरिटी कॉलोनी में घुसपैठ की कोशिश की, जिसे सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
22.1 ° C
22.1 °
22.1 °
73 %
1kmh
0 %
Sat
28 °
Sun
32 °
Mon
33 °
Tue
28 °
Wed
32 °

Most Popular