15.1 C
New Delhi
Thursday, January 1, 2026
Homeदुनियाबांग्लादेश की पहली महिला पीएम खालिदा जिया का निधन, 80 साल की...

बांग्लादेश की पहली महिला पीएम खालिदा जिया का निधन, 80 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, पीएम मोदी ने जताया दुख

Khaleda Zia Dies: खालिदा जिया पिछले कई वर्षों से लिवर सिरोसिस, डायबिटीज, गठिया, किडनी, फेफड़े और दिल से जुड़ी पुरानी बीमारियों से जूझ रही थीं।

Khaleda Zia Dies: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की चेयरपर्सन बेगम खालिदा जिया का मंगलवार सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 80 वर्ष की थीं। BNP की ओर से जारी बयान में कहा गया कि फज्र की नमाज के ठीक बाद सुबह करीब 6 बजे ढाका के एवरकेयर अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। पिछले 23 नवंबर से वह इसी अस्पताल में भर्ती थीं, जहां दिल, फेफड़े और निमोनिया से जुड़ी गंभीर समस्याओं का इलाज चल रहा था।

Khaleda Zia Dies: लंबी बीमारी के बाद ढाका के एवरकेयर अस्पताल में निधन

खालिदा जिया पिछले कई वर्षों से लिवर सिरोसिस, डायबिटीज, गठिया, किडनी, फेफड़े और दिल से जुड़ी पुरानी बीमारियों से जूझ रही थीं। उनकी देखभाल एक अंतरराष्ट्रीय मेडिकल टीम कर रही थी, जिसमें ब्रिटेन, अमेरिका, चीन और ऑस्ट्रेलिया के डॉक्टर शामिल थे। इस महीने उन्हें विदेश भेजने की योजना बनी थी, लेकिन डॉक्टरों ने उनकी कमजोर हालत के कारण इसे टाल दिया।

Khaleda Zia Dies: BNP ने जारी किया बयान

BNP के बयान में कहा गया, “हमारी प्रिय राष्ट्रीय नेता अब हमारे बीच नहीं हैं। हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और सभी से अनुरोध करते हैं कि उनकी आत्मा के लिए दुआ करें।” पार्टी ने सात दिनों का शोक घोषित किया है। अंतिम संस्कार की तिथि और स्थान बाद में घोषित किया जाएगा, लेकिन माना जा रहा है कि उन्हें उनके पति पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान के बगल में दफनाया जाएगा।

Khaleda Zia Dies: बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री ने दो बार संभाला पद

खालिदा जिया बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं। उन्होंने 1991-1996 और 2001-2006 तक दो बार प्रधानमंत्री पद संभाला। उनके पति जियाउर रहमान की 1981 में हत्या के बाद उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया और सैन्य शासन के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व किया। उनकी शेख हसीना से लंबी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता बांग्लादेश की राजनीति को आकार देने वाली रही। दोनों को ‘बैटलिंग बेगम्स’ कहा जाता था।

Khaleda Zia Dies: पीएम मोदी ने जताया दुख, 2015 की ढाका मुलाकात को किया याद

उनके निधन पर अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनूस ने गहरा दुख व्यक्त किया और उन्हें लोकतंत्र की महान संरक्षक बताया। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक संदेश में कहा, “ढाका में पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन की खबर से बहुत दुख हुआ। बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। मुझे 2015 में ढाका में उनसे हुई गर्मजोशी भरी मुलाकात याद है। उनकी आत्मा को शांति मिले।”

Khaleda Zia Dies: बेटे तारिक रहमान 17 साल के निर्वासन के बाद लौटे

खालिदा जिया के परिवार में बड़ा बेटा तारिक रहमान (BNP के कार्यवाहक अध्यक्ष), उनकी पत्नी जुबैदा और बेटी जायमा रहमान हैं। तारिक 17 साल के निर्वासन के बाद 25 दिसंबर को बांग्लादेश लौटे थे और मां के अंतिम समय में अस्पताल में मौजूद रहे। छोटे बेटे अराफात रहमान कोको की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें:-

जयपुर में चौंकाने वाला मामला: युवक के पेट से निकाले 7 टूथब्रश और 2 लोहे के औजार, डॉक्टर भी हैरान

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
15.1 ° C
15.1 °
15.1 °
77 %
2.1kmh
75 %
Thu
22 °
Fri
22 °
Sat
21 °
Sun
22 °
Mon
23 °

Most Popular