Israel-Iran Tensions: मध्य पूर्व एक बार फिर भीषण संघर्ष की आग में जल उठा है। ईरान ने शुक्रवार देर रात ‘ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस’ नामक अभियान के तहत इजरायल पर सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइलें और ड्रोन दागे। हमले के जवाब में इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने भी तगड़ा पलटवार किया है। इस हमले को ईरान ने हाल ही में इजरायल द्वारा किए गए उन हवाई हमलों का जवाब बताया है, जिनमें ईरान के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और परमाणु प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया था।
Table of Contents
Israel-Iran Tensions: हमले के बाद तेहरान की सड़कों पर लोगों ने मनाया जश्न
ईरानी सरकारी मीडिया के अनुसार, यह हमला आईआरजीसी (इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स) के वरिष्ठ कमांडरों मेजर जनरल मोहम्मद बाघेरी, मेजर जनरल होसैन सलामी और ब्रिगेडियर जनरल आमिर अली हाजीजादेह की हत्या का प्रतिशोध था। हमले के बाद तेहरान की सड़कों पर भारी संख्या में लोग जश्न मनाते नजर आए। खासकर महिलाएं भी बड़ी संख्या में खुशियां मनाते हुए देखी गईं।
Israel-Iran Tensions: कई शहरों धमाकों की आवाज
हमले में इजरायल के कई प्रमुख शहरों – तेल अवीव, यरुशलम, हाइफा और अशदूद में धमाकों की आवाजें सुनी गईं। इजरायली मीडिया के अनुसार, हमले में एक महिला की मौत हुई है और दर्जनों लोग घायल हैं। हमले के चलते पूरे देश में हवाई हमले के सायरन बजाए गए और लाखों नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी।
Israel-Iran Tensions: मेहराबाद एयरपोर्ट के पास दो मिसाइलें गिरीं
दूसरी ओर, ईरान की राजधानी तेहरान में भी शनिवार सुबह विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, तेहरान के मेहराबाद एयरपोर्ट के पास दो मिसाइलें गिरीं, जिससे इलाके में काले धुएं के गुबार उठते देखे गए। स्थानीय मीडिया ISNA और मेहर न्यूज एजेंसी ने विस्फोट की पुष्टि करते हुए फुटेज भी जारी किए हैं।
ईरान की सेना को मिला नया मुख्य कमांडर
इस बीच, ईरान की सेना में बड़े बदलाव किए गए हैं। अयातुल्ला सैय्यद अली खामेनेई ने मेजर जनरल अमीर हातमी को इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान की सेना का नया मुख्य कमांडर नियुक्त किया है। उन्होंने निवर्तमान कमांडर मेजर जनरल सैय्यद अब्दुलरहीम मौसवी की भी सराहना की, जिन्हें अब सशस्त्र बलों का चीफ ऑफ स्टाफ बनाया गया है।
अमेरिका ने ईरान को दी चेतावनी
इस बढ़ते टकराव पर अमेरिका ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की इमरजेंसी मीटिंग में अमेरिकी प्रतिनिधि मैककॉय पिट ने ईरान को चेतावनी दी कि यदि अमेरिकी नागरिकों, संपत्ति या ठिकानों पर कोई हमला हुआ तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। उन्होंने ईरान से अपील की कि वह बातचीत की मेज पर लौटे और तनाव कम करने की दिशा में प्रयास करे। अमेरिका ने स्पष्ट किया कि उसका उद्देश्य ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकना और क्षेत्रीय शांति सुनिश्चित करना है।
फिलहाल दोनों देशों के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है और वैश्विक समुदाय की नजरें इस पर टिकी हैं कि यह संघर्ष और कितना गहराता है या कूटनीतिक प्रयासों से कोई समाधान निकलता है।
बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को किया फोन
इजरायल ने शुक्रवार सुबह ईरान के नतांज परमाणु संयंत्र और तेहरान के कई सैन्य ठिकानों पर हमला किया। इसके बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और हालात की जानकारी दी। मोदी ने क्षेत्र में शांति और स्थिरता की आवश्यकता पर बल दिया। इजरायल ने ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ के तहत यह कार्रवाई की है, जिसे नेतन्याहू ने ईरान के परमाणु खतरे के खिलाफ जरूरी बताया। विदेश मंत्रालय के अनुसार, ईरान में 10,765 भारतीय नागरिक हैं, जिनकी सुरक्षा को लेकर भारत सतर्क है। स्थिति पर दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय संवाद जारी है।
यह भी पढ़ें:-
अहमदाबाद विमान हादसे में 265 लोगों की मौत: टाटा ग्रुप देगा 1 करोड़ का मुआवजा, सिर्फ एक यात्री बचा