15.1 C
New Delhi
Saturday, November 15, 2025
HomeदुनियाDelhi Blast: पीएम मोदी ने भूटान से कहा- षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं...

Delhi Blast: पीएम मोदी ने भूटान से कहा- षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा, देश हाई अलर्ट पर

Delhi Blast: पीएम मोदी मंगलवार सुबह भूटान की राजधानी थिंपू पहुंचे, जहां भूटानी प्रधानमंत्री त्सेरिंग टोबगे ने उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने दिल्ली ब्लास्ट का जिक्र करते हुए कहा, सोमवार शाम की भयावह घटना ने सभी को झकझोर दिया।

Delhi Blast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लाल किले के निकट सोमवार शाम हुए कार विस्फोट में हुई मौतों पर गहरा शोक व्यक्त किया है। भूटान के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पीएम ने एक कार्यक्रम में भावुक होकर कहा कि यह घटना पूरे देश को व्यथित कर गई है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि विस्फोट के पीछे के षड्यंत्रकारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस बीच, ब्लास्ट में मौत का आंकड़ा 13 तक पहुंच गया है, जबकि 17 लोग घायल हैं। दिल्ली सहित पूरे देश में हाई अलर्ट जारी है, और एनआईए व अन्य एजेंसियां जांच में जुटी हैं।

Delhi Blast: भूटान से दिल्ली ब्लास्ट की घटना पर दिया कड़ा संदेश

पीएम मोदी मंगलवार सुबह भूटान की राजधानी थिंपू पहुंचे, जहां भूटानी प्रधानमंत्री त्सेरिंग टोबगे ने उनका भव्य स्वागत किया। यहां चौथे राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचुक के 70वें जन्मदिन समारोह के दौरान पीएम ने कहा, “आज का दिन भूटान, उसके राज परिवार और विश्व शांति में विश्वास रखने वालों के लिए ऐतिहासिक है। सदियों पुराने भारत-भूटान संबंध गहन, आत्मीय और सांस्कृतिक हैं। इस अवसर पर शामिल होना मेरी और भारत की प्रतिबद्धता है। लेकिन आज मैं बहुत भारी मन से आया हूं।” उन्होंने दिल्ली ब्लास्ट का जिक्र करते हुए कहा, “सोमवार शाम की भयावह घटना ने सभी को झकझोर दिया। मैं पीड़ित परिवारों के दर्द को महसूस करता हूं। पूरा देश उनके साथ है।”

Delhi Blast: पीएम मोदी बोले, षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा

पीएम ने बताया कि वे रातभर जांच एजेंसियों, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य अधिकारियों के संपर्क में थे। विचार-विमर्श चल रहा था, तथ्यों को जोड़ा जा रहा था। हमारी एजेंसियां इस षड्यंत्र की जड़ तक जाएंगी। दोषियों को सजा मिलेगी। भूटानी नेतृत्व ने भी दिल्ली ब्लास्ट पर संवेदना व्यक्त की। राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक ने पीएम से मुलाकात में कहा, “हम भारत के साथ खड़े हैं। प्रभावितों के लिए विशेष प्रार्थना करेंगे।” भूटान ने ग्लोबल पीस प्रेयर फेस्टिवल में भारत से लाए गए लॉर्ड बुद्ध के पिपरहवा अवशेषों का सम्मान किया, जो दोनों देशों के आध्यात्मिक बंधन को रेखांकित करता है।

Delhi Blast: ब्लास्ट का मंजर, हाई-इंटेंसिटी IED का संदेह

सोमवार शाम 6:50 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-1 के पास सुभाष मार्ग पर एक हुंडई i20 कार (हरियाणा नंबर HR26 CE 7674) में जोरदार धमाका हुआ। चश्मदीदों के मुताबिक, कार रेड लाइट पर रुकी थी कि अचानक विस्फोट हुआ, जिससे आग की लपटें 50 मीटर ऊंची उठीं। पास की 5-6 गाड़ियां चपेट में आ गईं, शीशे टूटे और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। दिल्ली फायर सर्विस को 6:55 बजे कॉल मिला; 7 टेंडरों ने आग बुझाई।

Delhi Blast: कार में सवार थे तीन लोग

पुलिस के अनुसार, कार में 3 लोग सवार थे, जिनमें से सभी की मौत हो गई। कुल 13 मौतें (पहले 8-9 बताई गईं) और 17 घायल, जिन्हें LNJP और AIIMS ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया। फॉरेंसिक जांच में हाई-इंटेंसिटी IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) के सुराग मिले। दिल्ली पुलिस ने यूएपीए और एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत केस दर्ज किया। डिप्टी कमिश्नर ने कहा, “सभी एंगल जांचे जा रहे; आतंकी लिंक संभव।” एनएसजी, एनआईए और सीबीआई की टीमें मौके पर हैं।

Delhi Blast: पीएम का एक्स पोस्ट और रात की समीक्षा

सोमवार रात 9:45 बजे पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘दिल्ली ब्लास्ट में अपनों को खोने वालों को संवेदना। घायल शीघ्र स्वस्थ हों। अधिकारी सहायता कर रहे। अमित शाह और अन्य के साथ समीक्षा की।’ उन्होंने भूटान दौरे से पहले हाई-लेवल मीटिंग बुलाई, जहां गृह सचिव, IB चीफ और दिल्ली पुलिस कमिश्नर शामिल हुए। अमित शाह ने मंगलवार सुबह 11 बजे कर्तव्य पथ पर मीटिंग बुलाई।

सुरक्षा हाई अलर्ट: मेट्रो बंद, एयरपोर्ट्स पर चेकिंग

ब्लास्ट के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन (गेट 1-4) बंद कर दिया गया। दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, महाराष्ट्र, यूपी में अलर्ट। एयरपोर्ट्स और रेलवे स्टेशनों पर सिक्योरिटी बढ़ी। यूएस दूतावास ने नागरिकों को लाल किला क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी। ब्रिटेन ने इंडो-पाक बॉर्डर से 10 किमी दूर रहने को कहा। विमानन कंपनियों ने 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की हिदायत दी।

यह भी पढ़ें:-

Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट में मरने वाले और घायलों की पूरी लिस्ट, यूपी-हिमाचल-उत्तराखंड के कई लोग शामिल, हेल्पलाइन नंबर जारी

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
15.1 ° C
15.1 °
15.1 °
72 %
0kmh
0 %
Fri
21 °
Sat
27 °
Sun
27 °
Mon
27 °
Tue
27 °

Most Popular