Weather Update: देशभर में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। बीते कुछ दिनों से धूप में तेजी आई है लेकिन सुबह और शाम को ठंड का अहसास हो रहा हैै। इसी बीच भारतीय मौमस विज्ञान विभाग के 11 से 14 मार्च तक फिर मौसम करवट लेने वाला है। आईएमडी के मुताबिक इस दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं हिमाचल प्रदेश लद्दाख जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फ गिरने की संभावना है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है।
हल्की बारिश के साथ बर्फबारी का अलर्ट
मौमस विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बारिश और हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। आगामी 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
मैदानी इलाकों में बारिश की चेतावनी
पहाड़ों पर बर्फबारी के अलावा मैदानी इलाकों में भी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। आईएमडी के अनुसार 12 और 13 मार्च के दौरान हल्की बारिश होने सकती है। पंजाब, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, केरल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर भी हल्की बारिश होने के आसार है। उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में बादल छाए हुए है। दिन में हवा चलने से मौसम ठंडा हो गया है।
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करे तो यहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो सामान्य से चार डिग्री कम है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। दिन में तेज हवाएं चलेंगी। इस बीच, शहर भर में समग्र वायु गुणवत्ता एक्यूआई शनिवार को ‘खराब’ स्तर के नीचे दर्ज की गई है।
जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात ठप
जम्मू-कश्मीर में मौसम के बदले मिजाज के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आई है। इससे यातायात में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है। आज शनिवार को श्रीनगर से जम्मू जाने वाली गाड़ियों को मंजूरी दी गई। वहीं, जम्मू से श्रीनगर जाने वाले वाहनों पर रोक लगाई गई है।