24.1 C
New Delhi
Saturday, November 1, 2025
HomeमौसमWeather Update : राजस्थान में मौसम ने मारी पलटी, दिल्ली सहित इन...

Weather Update : राजस्थान में मौसम ने मारी पलटी, दिल्ली सहित इन राज्यों में बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Update : देशभर में बढ़ती गर्मी के बीच मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से राजस्थान, दिल्ली सहित कई राज्यों में बादल छा गए है। अगले दो दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है।

Weather Update : देशभर में मौसम बदल गया है। कहीं तेज धूप पड़ रही है तो कहीं बादलों ने डेरा डाल रखा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD की ताजा भविष्यवाणी के अनुसार इस सप्ताह के अंत से कई राज्यों में हल्की बारिश का दौर शुरू हो सकता है। कई राज्यों में इसका असर देखने को मिल रहा है। दिल्ली, राजस्थान, पंजाब सहित कई राज्यों में कल से बादल छाए हुए है। तापमान में कमी आने से मौसम सुहाना हो गया है। आईएमडी के अनुसार अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं, असम और मेघालय में भी भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने किसानों को अलर्ट रहने की सलाह दी है।

दिल्ली में छाए बादल

देश की राजधानी दिल्ली में मौसम बदला हुआ है। आज सुबह से बादल छाए हुए है। मौसम विभाग के अनुसार कुछ इलाकों में तेज हवा के साथ हल्की वर्षा या बूंदाबांदी होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि आगामी तीन दिनों तक 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार रह सकती है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 और 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

राजस्थान में मौसम हुआ सुहाना

राजस्थान में फिर से मौसम बदल गया है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से दोपहर बाद सीकर जिले में कई इलाकों में बारिश हुई। सीकर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझूनूं आसपास के क्षेत्र में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हुई है। जयपुर सहित कई जिलों में आसमान में दिनभर बादलों की आवाजाही रही। ठंडी हवा चलने से मौसम सुहाना हो गया। बादलों के दबाव के चलते तपन का असर भी कम रहा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले ​दो से तीन​ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा।

यहां भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में सात अप्रैल तक भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। असम और मेघालय में भी भारी बारिश के आसार है। आईएमडी के मुताबिक अरुणाचल में छिटपुट गरज और बिजली के साथ बारिश होगी। असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले सात दिनों के दौरान बारिश का दौर रहेगा।

इन राज्यों में भी होगी बारिश

मध्य भारत और पूर्वी भारत के राज्यों में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधियां देखने को मिली थीं। पूर्वानुमान के मुताबिक, मध्य महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने के आसार है। वहीं, कोंकण और गोवा, मराठवाड़ा, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी, करईकल, केरल, माहे में बारिश होने की संभावना है।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
24.1 ° C
24.1 °
24.1 °
69 %
1kmh
0 %
Sat
29 °
Sun
32 °
Mon
33 °
Tue
28 °
Wed
32 °

Most Popular