Weather Update : देश में बीते कुछ दिनों से तापमान लगातार बढ़ रहा है। लोगों को अब झुलसा देने वाली गर्मी से परेशानी होने लगी है। इसी बीच कुछ राज्यों में मौसम ने करवट ले ली है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार सहित कई राज्यों में बादलों ने डाल रखा है। बादल छाने से तेज धूप से राहत मिल रही है। इसके साथ ही हवा चलने से तापमान में भी गिरावट आई है। गुरुवार को राजस्थान सहित कई राज्यों में हल्की बारिश और बूंदाबादी होने से मौसम सुहाना हो गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि आज से आने वाले दिनों में इन राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है। बिहार में बारिश के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।
Table of Contents
गरज के साथ इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 13 से 14 अप्रैल के बीच दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा में छिटपुट बारिश हो सकती है। बारिश के साथ बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ विदर्भ मराठवाड़ा मध्य महाराष्ट्र में गरज के साथ राहत की बूंदें गिरने की संभावना है। केरल में अगले पांच दिन भी गर्मी और उमस जारी रहेगी। इसके साथ तमिलनाडु में ऐसा ही मौसम आज रहेगा।
बिहार में बारिश और आंधी का अलर्ट
बिहार में भी लगातार मौसम बदल रहा है। मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज जिले में देर रात 30-40 किमी प्रतिघंटा हवा की रफ्तार के साथ मेघ गर्जन और बारिश होने से गर्मी से राहत मिली है। आईएमडी के अनुसार आज दक्षिणी भागों के नौ शहरों भभुआ, औरंगाबाद, रोहतास, गया, नवादा, जमुई, बांका, भागलपुर व मुंगेर में मेघ गर्जन के साथ वर्षा और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान में बारिश-ओलावृष्टि
राजस्थान में बीते दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी है। प्रदेश की राजधानी जयपुर और करौली जिले में बारिश हुई है। वहीं अधिकतर जिलों में बादलों ने डेरा डाल रखा है। जयपुर, कोटा और अजमेर संभाग में अधिकांश स्थानों पर तेज हवा के साथ बूंदाबादी होने से गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो से तीन दिनों तक हल्की बारिश होेने की संभावना है।
जम्मू-हिमाचल में हो सकती है बर्फबारी
देश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने से कई राज्यों में गर्मी के मौसम में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, बिहार और अंडमान एंड निकोबार में बारिश हो सकती है। वहीं जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के कुछ इलाकों में भी 13 अप्रैल के बाद बर्फबारी की संभावना है। इसका मैदानी इलाकों में भी असर देखने को मिलेगा।