13.1 C
New Delhi
Sunday, November 16, 2025
HomeमौसमWeather Update : मौसम ने एक बार फिर करवट ली, बादलों की...

Weather Update : मौसम ने एक बार फिर करवट ली, बादलों की आंख मिचौली, इन राज्यों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी

Weather Update: उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम बदल गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित कई राज्यों में कई इलाकों में हल्की बारिश और बादल छाने से मौसम सुहाना हो गया है।

Weather Update : उत्तर भारत में एक बार फिर से मौसम बदल गया है। पश्चिम विक्षोभ एक्टिव होने से देश की राजधानी दिल्ली, राजस्थन, पंजाब सहित कई राज्यों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई। बारिश के बाद मौमस सुहाना हो गया और तापमान में ​भी गिरावट आई है। पहाड़ों पर भी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। इसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। बुधवार से कई राज्यों में बादलों की आंख मिचौली का खेल देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आज और कल कई राज्यों में बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान कुछ जगह ओले भी गिर सकते है।

इन राज्यों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश

मौसम पूर्वानुमान, मैदानी इलाकों में भी तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा के उत्तरी हिस्से में हल्की बारिश हो सकती है। उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दक्षिणी जिलों में हल्की बारिश संभव है। इसी के साथ, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के उत्तरी तट और दक्षिण केरल में बारिश होने के आसार है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, अभी दो दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रह सकता है।

राजस्थान के झुंझुनूं में बारिश के साथ ओले गिरे

राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते कल से मौसम बदला हुआ है। प्रदेश की राजधानी जयपुर, झुंझुनूं, अजमेर, अलवर सहित कई जिलों में सुबह से बादलों छाए हुए है। बुधवार को झुंझुनूं जिले सहित कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हुई। सूरजगढ़ के आस पास के गावों में ओले भी गिरने की सूचना मिली।

बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

आईएमडी के अनुसार आने वाले दो दिनों तक बदला हुआ मौसम रहेगा। पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी। उसके बाद इसमें कमी आ सकती है। इसके अलावा सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
fog
13.1 ° C
13.1 °
13.1 °
82 %
2.1kmh
0 %
Sun
27 °
Mon
27 °
Tue
27 °
Wed
27 °
Thu
27 °

Most Popular