Weather Update : देशभर में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगा है। देश के कुछ राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि का दौर शुरू हो गया है। पिछले दिनों चमकदार धूप के बाद दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में मंगलवार को तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई है। नोएडा में तेज ठंडी हवाएं चल रही हैं और बूंदाबांदी की शुरुआत हो गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पहाड़ों पर भी हिमपात होने से मैदानी इलाकों में सर्दी सताने लगेगी। बीते दो दिनों से ठंडी हवाओं से ठिठुरन बढ़ा दी है।
दिल्ली में तेज हवाएं और बूंदाबांदी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में बीते कुछ दिनों से तेज धूप निकल रही थी। मंगलवार सुबह की शुरुआत हल्की बारिश के साथ हुई है। इस दौरान तेज हवाएं भी चल रही है। नोएडा में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी की शुरुआत हो गई है। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में आज बुराड़ी, अलीपुर, रोहिणी, बादिली, मॉडल टाउन, करावल नगर, पीतमपुरा, मुंडका और एनसीआर की कुछ जगह लोनी देहात, बहादुरगढ़ के कुछ स्थान और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।
यूपी के 17 जिलो में बारिश की चेतावनी
उत्तर प्रदेश में ठंडी हवाओं के कारण ठंड तेज हो गई है। मौसम विभाग ने आज पूर्वी यूपी के 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का भी अनुमान है। अगले दो दिनों तक फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़ जौनपुर, प्रयागराज, झांसी, मिर्जापुर वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र समेत कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई गई है।
बिहार में तेज हवाओं के साथ होगी मौसम
बिहार में बारिश से फिर सर्दी बढ़ने वाले है। बिहार में बीते दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आज पटना सहित राज्य के दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पश्चिम हिस्सों के जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरभंगा सहित कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने के आसार है। कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते है।
इन राज्यों में गरज और चमक के साथ होगी बारिश
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो रही है। इसी बीच आईएमडी ने एक बार फिर से हिमपात को लेकर चेतावनी जारी की है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं, मैदानी इलाकों में भी उत्तर भारत में कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड सहित दक्षिण के कुछ राज्यों में गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है।