31.2 C
New Delhi
Friday, August 1, 2025
HomeमौसमWeather Update: फिर एक्टिव होगा नया सिस्टम, इन राज्यों में होगी बारिश...

Weather Update: फिर एक्टिव होगा नया सिस्टम, इन राज्यों में होगी बारिश और बर्फबारी

Weather Update: आईएमडी के अनुसार, 10-13 मार्च तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है।

Weather Update : उत्तर भारत में बीते दिन हुई बारिश और ओलावृद्धि के बाद अब फिर से मौसम बदलने लगा है। कई राज्यों में तापमान बढ़ने से दिन में गर्मी का अहसास हो रहा है। हालांकि सुबह और शाम को सर्दी का अहसास हो रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में फिर से मौसम बदलने वाला है। आईएमडी के अनुसार, 10 से 12 मार्च को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम खराब हो सकता है। इस दौरान बारिश और ओले गिरने की संभावना है। इसके साथ ही तेज हवा चलने का अनुमान जताया गया है।

बारिश और बर्फबारी होने के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 10 और 13 मार्च को उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकते हैं। पश्चिमी विक्षेभ का असर प्रभाव जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में दिख सकता है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में इन क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने के आसार है।

दिल्ली में सुबह सर्दी ने तोड़ा रिकॉर्ड

आईएमडी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्दी जारी रहने की संभावना है। शुक्रवार को भी बीते दिनों की तरह लोगों को ठंड का अहसास हुआ। आज सुबह न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से पांच डिग्री कम है। मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार का दिन पिछले 5 सालों में मार्च में दिल्ली की सबसे ठंडी सुबह रिकॉर्ड की गई है।

एमपी के इन राज्यों में आईएमडी का अलर्ट

मध्य प्रदेश में फिलहाल किसी प्रकार की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। आईएमडी के मुताबिक, 10 से 13 मार्च को फिर से नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने जा रहा है। इसका कई जिलों में पड़ने वाला है। इस दौरान बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर अमरकंटक, शहडोल जैसे जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। इसके अलावा जबलपुर, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा और बैतूल के साथ-साथ सिवनी में बारिश ओले गिरने की आशंका है।

हिमाचल में फिर बिगड़ेगा मौसम

पहाड़ों पर बीते दिनों से बारिश के साथ बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश में फिर मौसम बिगड़ने वाला है। आगामी 10 व 12 मार्च की रात से लगातार दो ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसका असर राज्य के कई भागों में दिखने वाला है। इस दौरान चार दिन बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
31.2 ° C
31.2 °
31.2 °
78 %
1.5kmh
96 %
Fri
30 °
Sat
36 °
Sun
36 °
Mon
38 °
Tue
32 °

Most Popular