Weather Update: देश के अधिकतर राज्यों में इन दिनों गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। हालांकि कुछ राज्यों का मौसम बार-बार करवट बदल रहा है। भारतीय मौमस विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में कुछ बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 35 की स्पीड वाली हवाएं चलेगी। राजस्थान में फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला है। वहीं, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ में ओले गिरने की चेतावनी जारी गई है। दक्षिणी राज्यों में लू सताएगी।
Table of Contents
दिल्ली-एनसीआर में 35 की स्पीड वाली हवाएं
देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर के विभिन्न इलाकों में भी मौसम करवट ले रहा है। राजधानी के विभिन्न हिस्सों में हल्के बादलों की आवाजाही देखने को मिलगी। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-NCR में तीन दिन मौसम खराब रहने की संभावना है। इस दौरान छिटपुट रूप से हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। आईएमडी के अनुसार इस दौरान 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती है।
राजस्थान में फिर शुरू होगा बारिश का दौर
राजस्थान में एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार आज यानी मंगलवार से पूर्वी हवाओं के प्रभाव से प्रदेश में गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान आंधी की गतिविधियां देखने को मिलेगी। इसके बाद 13 अप्रैल से प्रदेश में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से कुछ जिलों में आंधी-बारिश होने के आसार है।
मध्य प्रदेश-ओडिशा-छत्तीसगढ़ में गिरेंगे ओले
आईएमडी के अनुसार मौसम का अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहा है। उत्तर भारत के कुछ राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, आज से ओडिशा, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में बारिश के साथ ओले गिरेंगे। दक्षिणी ओडिशा, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में बारिश या बर्फबारी
एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 12 अप्रैल से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों पर दस्तक देने वाला हैं। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में ही 13 से 16 अप्रैल के दौरान गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है। इस पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों पर देखने को मिलेगा।
जानिए अन्य राज्यों का मौसम
एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा। उत्तराखंड के सभी जिलों में इस हफ्ते गर्मी से कुछ राहत मिलने का आसार हैं। वहीं यूपी में मौसम साफ बना हुआ है। आगामी तीन दिन के बाद मौसम में बड़ा बदलाव होगा। बिहार में इस हफ्ते में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।