21.1 C
New Delhi
Saturday, January 31, 2026
HomeमौसमCG Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ ने ली एंट्री, मौसम के मिजाज...

CG Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ ने ली एंट्री, मौसम के मिजाज में बदलाव के साथ हल्की बारिश और गरज का अनुमान

CG Weather Update : जनवरी की विदाई होने को है, लेकिन ठंड अभी जाने का नाम नहीं ले रही. छत्तीसगढ़ में फिर मौसम का मिजाज बदलने के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं. आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधि देखने को मिल सकती है. दो सक्रिया मौसम तंत्र के साथ नए पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री होने के आसार हैं. 28 जनवरी को उत्तरी छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों में बारिश और बादल गरजने की संभावना है. वहीं 3 दिन बाद 3 डिग्री तक तापमान लुढ़क सकता है. पिछले कुछ दिनों में विभिन्न इलाकों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को पूरे छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क रहा. सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान राजनांदगांव में 31.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अंबिकापुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस दौरान राज्य में कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई.

30 जनवरी को फ्रेश पश्चिमी विक्षोभ करेगा मौसम प्रभावित!

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ 58 डिग्री पूर्व और 20 डिग्री उत्तर में स्थित है. एक प्रेरित चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण हरियाणा और उसके आसपास 1.5 कमी से 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक फ्रेश पश्चिमी विक्षोभ 30 जनवरी को उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. प्रदेश में आज यानी 27 जनवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. 28 और 29 जनवरी को सरगुजा और उससे लगे बिलासपुर संभाग के जिलों में दो से तीन डिग्री न्यूनतम तापमान में गिरावट संभावित है, जबकि प्रदेश के शेष भागों में न्यूनतम में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?

राजधानी रायपुर में आज सुबह धुंध का असर देखने को मिल सकता है. आज के दिन अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान के आसपास दर्ज किया जा सकता है.

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
21.1 ° C
21.1 °
21.1 °
49 %
3.6kmh
1 %
Sat
22 °
Sun
24 °
Mon
22 °
Tue
24 °
Wed
24 °

Most Popular