26.1 C
New Delhi
Thursday, November 21, 2024
Homeउत्तराखंडUttarakhand Accident: बद्रीनाथ हाईवे पर यात्रियों से भरा टेम्पो अलकनंदा नदी में...

Uttarakhand Accident: बद्रीनाथ हाईवे पर यात्रियों से भरा टेम्पो अलकनंदा नदी में गिरा, 10 की मौत, CM धामी ने दिए जांच के आदेश

Uttarakhand accident: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में शनिवार को यात्रियों से भारी टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी। बताया जा रहा है कि टेंपो ट्रैवलर में 20 से ज्यादा लोग सवार थे।

Uttarakhand Accident: उत्तराखंड में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। रुद्रप्रयाग-बदरीनाथ हाईवे पर रौतेली के पास 23 यात्रियों से भरी एक टेम्पो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, बड़ी संख्या में यात्री घायल हो गए है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों के साथ एसडीआरएफ, फायर विभाग, पुलिस प्रशासन, जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ समेत अन्य टीमें मौके पर पर हुई और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपयाग सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों को घायलों के बेहतर उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हम घायलों की हर संभव सहायता के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं।

23 यात्रियों से भरी टेम्पो ट्रैवलर बस नदी में गिरी

पुलिस के अनुसार, बद्रीनाथ हाइवे से 5 किलोमीटर दूर रौतेली के पास एक 23 यात्रियों से भरी टेम्पो ट्रैवलर बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई। बताया जा रहा है कि इसमें सवार 23 यात्रियों में से 15 यात्रियों का रेस्क्यू कर लिया गया है। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सीएम धामी ने जताया दुख

रुद्रप्रयाग में हुए भीषण सड़क हादसे पर प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी को इस घटना के जांच के आदेश भी दे दिए हैं। सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, जनपद रुद्रप्रयाग में टेंपो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। घायलों को नजदीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है।

दिए जांच के आदेश

सीएम ने इसके साथ जिलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

घटना स्थल पर अभी और यात्रियों का रेस्क्यू चल रहा है। मौके पर रुद्रप्रयाग एसपी डॉ वैशाखा खुद मौजूद हैं। इसके अलावा स्थानीय लोगों के साथ ही एसडीआरएफ, फायर, पुलिस प्रशासन, जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ समेत अन्य टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही हैं।

15 यात्रियों की हालत गंभीर

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए रुद्रप्रयाग एसपी डॉ वैशाखा ने बताया कि हमको सूचना मिली कि 23 यात्रियों से भरी टेम्पो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर रौतेली के पास अलकनंदा नदी में गिर गई। तुरंत मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अभी तक 15 यात्रियों को हॉस्पिटल भेजा है, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। अन्य यात्रियों को भी रेस्क्यू किया जा रहा है।

रोजाना लाखों की संख्या में पहुंच रहे है उत्तराखंड

आपको बता दें कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को शुरू हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। और हर दिन यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं। यात्रा के साथ ही अब हादसे भी लगातार बढ़ने शुरू हो गए हैं।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
26.1 ° C
26.1 °
26.1 °
29 %
1.5kmh
0 %
Thu
26 °
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
30 °
Mon
29 °

Most Popular