Manish Khanduri: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस पार्टी को झटके पर झटके लग रहे है। अब उत्तराखंड कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। मनीष खंडूरी ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। उनहोंने शनिवार (9 मार्च) को भारती जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। कांग्रेस के पूर्व नेता खंडूरी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हो गए। मनीष खंडूरी के इस्तीफे के बाद उत्तराखंड की राजनीति में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था। इस्तीफे के बाद से ही खंडूरी के भगवा बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी। इन पर खबरों पर विराम लग गया है।
सीएम धामी की मौजूदगी में बीजेपी में हुए शामिल
मनीष खंडूरी ने देहरादून में बीजेपी महानगर ऑफिस में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हुए। इस दौरान चुनाव प्रभारी दुष्यन्त कुमार गौतम और प्रदेश पार्टी प्रमुख महेंद्र भट्ट सहित कई दिग्गज नेता मौजूद थे। महेंद्र भट्ट ने कहा कि हमें खुशी है कि मनीष खंडूड़ी भाजपा में आए। देश के विकास में पीएम मोदी के समर्थन के लिए बीजेपी में शामिल हुए है। उनके मान सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
कौन हैं मनीष खंडूरी?
मनीष खंडूरी पिछले बार साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड के पोड़ी सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार थे। इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वे बीते साल मार्च में ही कांग्रेस में शामिल हुए। राजनीति में आने से पहले वे फेसबुक कंपनी में इंडिया हेड के तौर पर काम करते थे। उनके पिता भुवन चंद्र खंडूरी बीजेपी से उत्तरखंड के सीएम रह चुके हैं। उनकी बहन ऋतु खंडूरी भी बीजेपी से कोटद्वार की विधायक है। वर्तमान में ऋतु विधानसभा की स्पीकर हैं।
कांग्रेस इस सीट देने वाली थी टिकट
बताया जा रहा है कि कांग्रेस पौड़ी सीट से मनीष खंडूरी को लोकसभा चुनाव में मैदान में उतारने जा रही थी। उनके नाम के ऐलान से पहले ही मनीष खंडूरी ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया और बीजेपी में शामिल हऐ गए है। मनीष ने कहा कि बीजेपी ने मेरे पिता को दो बार मुख्यमंत्री और बहन ऋतु खंडूरी को विधानसभा अध्यक्ष बना कर एहसान किए हैं।