Lok Sabha Elections 2024 : चुनाव आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एक प्रेस कांफ्रेस में बताया कि देश में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में कराए जाएंगे। पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा। वहीं अंतिम चरण के लिए वोटिंग 1 जून को होगी। वहींं चार जून को चुनाव के परिणाम जारी किए जाएंगे। राजीव कुमार ने बताया कि आयोग ने 2 साल तक चुनाव की तैयारी की। उन्होंने बताया कि 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी कराए जाएंगे।
सभी 5 लोकसभा सीट पर होगा चुनाव
चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि उत्तराखंड में सभी पांच संसदीय सीटों पर एक चरण में वोटिंग होगी। पहले चरण में 19 अप्रैल 2024 को मतदान होगा। चार जून को परिणाम जारी किए जाएंगे। उत्तराखंड में कुल पांच लोकसभा सीटें हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, गढ़वाल, अल्मोड़ा है।
राज्य में कुल मतादाता
उत्तराखंड में कुल मतदाता 83,37,066 है। इनमें 4361360 पुरुष औरं 3975134 महिला मतदाता है। वहीं, 286 ट्रांसजेंडर मतदाता वोटिंग में शामिल लेते है।
साल 2019 का हाल
पिछली बार साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पांचों सीटों पर जीत दर्ज की थी। मोदी लहर में बीजेपी को 60.7 प्रतिशत मत प्राप्त हुए थे। जो साल 2014 की तुलना में पांच प्रतिशत ज्यादा थे।