Kathua Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद पांच जवान सभी उत्तराखंड के रहने वाले थे। सूबेदार आनंद सिंह, हवलदार कमल सिंह, राइफलमैन अनुज नेगी, राइफलमैन आदर्श नेगी, नायक विनोद सिंह कठुआ आतंकी हमले में शहीद हो गए। इन जवानों की शहादत के बाद उत्तराखंड सहित पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। शहीदों के घरों में मातम छा गया है और उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा दुख जताया है। वहीं, भारत के रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने सोमवार को जम्मू कश्मीर में हुए एक आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और जवानों के बलिदान पर गहरा शोक व्यक्त किया। गौरतलब है कि बीते दो महीनें में सेना के वाहन पर यह दूसरा आतंकवादी हमला है।
Table of Contents
आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच लाल शहीद, सीएम धामी ने जताया शोक
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जम्मू कश्मीर कठुआ आतंकी हमले पर गहरा दुःख जताया है। सीएम धामी ने कहा कि कठुआ में सेना के काफिले पर आतंकवादी हमले में पांच जवानों के शहीद होने का समाचार अत्यंत पीड़ा देने वाला है। इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि मानवता के ये दुश्मन बख्शे नहीं जाएंगे। ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति व शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
प्रदेश में छाई शोक की लहर, परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल
कश्मीर के कठुआ में सेना के काफिले पर हुए एक आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो जाते हैं। ये सभी सभी उत्तराखंड के है। पांच जवानों के शहीद होने के बाद पूरे राज्य में शोक की लहर फैल गई। शहीदों के घरों में मातम छा गया है और उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।शहीद होने वालों में टिहरी जिले के 26 वर्षीय राइफलमैन आदेश नेगी ने इतनी कम उम्र में देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। इसके साथ ही सूबेदार आनंद सिंह, हवलदार कमल सिंह, राइफलमैन अनुज नेगी, नायक विनोद सिंह भी शहीद हो गए।
रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने बोले, जवानों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे
भारत के रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने जम्मू कश्मीर में हुए एक आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए जवानों के बलिदान पर गहरा शोक जतया है। रक्षा मंत्रालय के मुख्य प्रवक्ता भारत भूषण बाबू ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा, मैं कठुआ के बडनोटा में हुए आतंकी हमले में शहीद पांच जवानों के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करता हूं, और उनके शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं। राष्ट्र के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा को हमेशा याद रखा जाएगा और उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। भारत इस हमले के पीछे छिपी बुरी ताकतों को जरूर हराएगा।
आतंकी घटनाओं पर जवाब दे सरकार : सचिन पायलट
कठुआ में हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। सचिन ने कहा कि जम्मू कश्मीर में लगातार आतंकी घटनाएं बढ़ रही हैं, सरकार को इसका जवाब देना चाहिए। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कठुआ आतंकी हमले में पांच जवानों की शहादत को नमन करते हुए कहा कि, सरकार सदन में दावा करती है कि यहां पर सब कुछ ठीक है और स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि सेना के जवानों पर हो रहे आतंकी हमलों को लेकर केंद्र सरकार को कुछ करना पड़ेगा। यह बहुत ही गंभीर मुद्दा है।