19.1 C
New Delhi
Thursday, December 4, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड के रामनगर में 17 अवैध मदरसे सील, प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

उत्तराखंड के रामनगर में 17 अवैध मदरसे सील, प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

Illegal Madrasas: नैनीताल के रामनगर में बिना वैध दस्तावेज के चलाए जा रहे मदरसे को प्रशासन ने सील कर दिया है। प्रशासन की ओर से लगातार की जा रही कार्रवाई के तहत 17 अवैध मदरसों को बंद किया गया है।

Illegal Madrasas: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 17 अवैध रूप से संचालित मदरसों को सील कर दिया है। प्रशासन ने साफ किया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और बिना वैध दस्तावेजों और अनुमति के संचालित किसी भी संस्था को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी उत्तराखंड के कइ जिलों में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जा चुका है।

Illegal Madrasas: डेढ़ महीने में लगातार कार्रवाई

रामनगर के उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने से यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान शिक्षा और भवन मानकों की जांच के आधार पर दस्तावेजों में खामियां पाए जाने पर मदरसों को चिह्नित कर सील कर दिया गया। यह कार्रवाई रामनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाकों में की गई है।

Illegal Madrasas: किस आधार पर हुई कार्रवाई?

प्रशासन द्वारा मदरसों की पंजीकरण स्थिति, भवन सुरक्षा, शिक्षा मानकों और संचालन की वैधता की जांच की गई। जिन मदरसों में खामियां पाई गईं, उन्हें चिह्नित कर सील कर दिया गया। प्रशासन का कहना है कि इस कदम का उद्देश्य क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को पारदर्शी और नियमों के अनुरूप बनाना है।

Illegal Madrasas: किन मदरसों पर हुई कार्रवाई?

सील किए गए मदरसों में प्रमुख रूप से शामिल हैं:

  • मदरसा अनवार उल कुरान एजुकेशनल सोसायटी, बिलाली मस्जिद, गुलरघट्टी
  • मदरसा गुलशन-ए-गोसिया, नूरी मस्जिद, खताड़ी
  • मदरसा दारूल उलूम गुलशने रजा, इन्द्रा कॉलोनी, खताड़ी
  • मदरसा फेजाने रजा, आशियाना कॉलोनी, भवानीगंज
  • मदरसा मिफतुल उलूम, जामा मस्जिद
  • मदरसा अरबिया शिफा-उल-उलूम, पूछड़ी फौजी कॉलोनी
  • मदरसा नासिर उल उलूम, कदीमी मस्जिद, गुलरघट्टी
  • मदरसा इस्लामिया आर्बिया मिसबाहुल उलूम, गुलरघट्टी
  • मदरसा गुलशन-ए-बगदाद, साबरी
  • मदरसा मुफ्ती-ए-आजम-ए-हिंद, आला हजरत मस्जिद, शक्तिनगर
  • मदरसा इमाम अहमद रजा, आदर्श नगर, गुलरघट्टी
  • मदरसा दारूल उलूम चिश्तिया, मनिहार मस्जिद, ढिकुली
  • मदरसा रजा-दारूल-उलूम, छप्पर वाली मस्जिद
  • मदरसा बनातुल उलूम, मोहल्ला खताड़ी
  • मदरसा गुलशने अजीजिया, टांडा मल्लू
  • मदरसा तुल मदीना, हुसैन रजा मस्जिद, भवानीगंज
  • मदरसा फेजानी आला हजरत रजा, चांद मस्जिद, टांडा मल्लू

शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता के लिए कदम

उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा, “यह कार्रवाई नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है ताकि बच्चों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।” प्रशासन ने कहा कि क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित कोई भी संस्था चाहे वह किसी भी समुदाय से संबंधित हो, उसके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

शिक्षा और सुरक्षा को लेकर सख्ती

रामनगर प्रशासन ने इस कार्रवाई के जरिए साफ संदेश दिया है कि बिना रजिस्ट्रेशन और भवन सुरक्षा मानकों का पालन किए बिना किसी भी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जाएगी। विशेष रूप से बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।

आगे भी जारी रहेगा अभियान

प्रशासन ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी जांच अभियान जारी रहेगा और बिना दस्तावेजों के संचालित संस्थानों को बंद करने की प्रक्रिया सख्ती से लागू की जाएगी। इससे शिक्षा में पारदर्शिता के साथ-साथ प्रशासन की सक्रियता का भी प्रमाण मिलता है।

यह भी पढ़ें:-

INDIA ब्लॉक के चक्का जाम में हंगामा, पप्पू यादव और कन्हैया को क्यों नहीं मिली जगह?

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
19.1 ° C
19.1 °
19.1 °
45 %
3.6kmh
40 %
Thu
23 °
Fri
24 °
Sat
25 °
Sun
26 °
Mon
27 °

Most Popular