UP Constable Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में यूपी स्पेशल टास्क फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी प्रमोद पाठक को दिल्ली के मुखर्जी नगर से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि प्रमोद पाठक ने एसटीएफ को पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे किए है। आरोपी प्रमोद एयरफोर्स में पहले एयरमैन के पद पर था, जहां से उसे बर्खास्त कर दिया गया था
STF टीम को मिली बड़ी कामयाबी
पुलिस के अनुसार आरोपी प्रमोद पाठक पेपर लीक गिरोह का एक सदस्य है। एसटीएफ ने मुखर्जी नगर से प्रमोद पाठक को धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गौतमबुद्धनगर के सेक्टर 37 का रहने वाला है। आरोपी के पास से कई दस्तावेज भी मिले है। यूपी एसटीएफ की टीम आरोपी प्रमोद पाठक से पूछताछ कर रही है।
आरोप के पास मिले कई अहम दस्तावेज
पुलिस के अनुसार, अन्य राज्यों की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की भर्ती में सेंध लगाने वाले गैंग का सदस्य एसटीएफ की टीम ने दबोचा है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार हुए आरोपी के पास से कई अहम दस्तावेज मिले है। प्रमोद पाठक ने ही झांसी से पकड़े गए पेपर लीक सिंडेकेट के दो सदस्यों को प्रश्न पत्र दिया था।
सीबीआई जांच की मांग तेज
पेपर लीक होने के बाद यूपी सरकार ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा और आरओ एआरओ भर्ती परीक्षा रद्द कर दी है। एसआई भर्ती परीक्षा में हुई कथित धांधली की जांच सीबीआई से कराने की मांग तेज हो गई है। हाल ही में राजस्थान पुलिस भर्ती घोटाले का पर्दाफाश किया है। इसके बाद अब यूपी पुलिस एसआई भर्ती के अभ्यर्थियों का आक्रोश भी बढ़ गया है। सोशल मीडिया पर अभ्यर्थियों ने नाराजगी जताते हुए जबरदस्त आंदोलन छेड़ दिया है।