Paper Leak : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। पेपर लीक कराने वाले मास्टरमाइंड दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल विक्रम सिंह पहल को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। यूपी एसटीएफ ने विक्रम पहल को बागपत पेरीफेरल एक्सप्रेस वे से पकड़ा है। बीते एक महीने से विक्रम फरार चल रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपी विक्रम पहल ने पेपर को अलग-अलग लोगों को देकर उसे मानेसर और रीवा में पढ़वाया था।
Table of Contents
बिक्रम पहल ने कब जॉइन की दिल्ली पुलिस
यूपी एसटीएफ ने दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल विक्रम पहल को बागपत के पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के पास से गिरफ्तार किया है। विक्रम पहल 2010 में दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। वह दिल्ली पुलिस की प्रथम व तृतीय बटालियन, ट्रैफिक और सीएम बटालियन में तैनात रहा।
20 लाख रुपये में बुक हुआ रिसॉर्ट
बताया जा रहा है कि पढ़ने वाले अपने दोस्त नितिन के जरिए पेपर लीक करने वाले गैंग के सरगना रवि अत्री के संपर्क में आया। इसके बाद विक्रम पहल ने रवि अत्री के कहने पर गुरुग्राम के मानेसर में नेचर वैली रिजॉर्ट बुक किया था। इसके लिए उन्होंने 20 लाख रुपए चुकाए थे।
800 लोगों को पढ़वाई आंसर सीट
जानकारी के मुताबिक विक्रम पहल 15 फरवरी को करीब 400 व्यक्तियों को रिसोर्ट लेकर गया था। 16 फरवरी को करीब 800 अभ्यर्थियों को पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र और उत्तर पढ़वाए गए। यूपी पुलिस के अनुसार 18 फरवरी को यूपी पुलिस सिपाही भर्ती में दूसरी पाली का पेपर लीक हुआ।
पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में दूसरी गिरफ्तारी
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी विक्रम जो हरियाणा के जींद का रहने वाला है। एसटीएफ ने कुछ अहम दस्तावेज भी मिले है। यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में हरियाणा के जींद से ये दूसरी गिरफ्तारी है। इससे पहले एसटीएफ ने जींद हरियाणा के रहने वाले महेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया था।