18.1 C
New Delhi
Sunday, December 22, 2024
HomeराजनीतिLokSabha Election 2024: नामांकन से पहले गंगा स्नान करेंगे पीएम मोदी, कालभैरव...

LokSabha Election 2024: नामांकन से पहले गंगा स्नान करेंगे पीएम मोदी, कालभैरव से लेंगे आशीर्वाद, ऐसा होगा रोड शो

LokSabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन के दौरान 40 वीआईपी उपस्थित रहेंगे, जिनमें 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और 20 केंद्रीय मंत्री शामिल हैं।

LokSabha Election 2024: 14 मई को नामांकन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह वाराणसी के अस्सी घाट पर गंगा स्नान करेंगे। वहीं पर ध्यान एवं पूजन करने के बाद में वह बरेका गेस्ट हाउस जाएंगे। इसके बाद काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव से आशीर्वाद लेने के लिए वहां से निकल जाएंगे। बाद में वह कलेक्ट्रेट परिसर में अपना नामांकन भरने जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन के दौरान 40 वीआईपी उपस्थित रहेंगे, जिनमें 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और 20 केंद्रीय मंत्री शामिल हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मध्य प्रदेश के मोहन सिंह यादव, उत्तराखंड के पुष्कर धामी, राजस्थान से भजनलाल शर्मा, छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव साय, असम के हिमंत विश्वा शर्मा, गोवा के प्रमोद सावंत, हरियाणा के नायब सिंह सैनी, त्रिपुरा के माणिक साहा, महाराष्ट्र से एकनाथ सम्भाजी शिंदे और सिक्किम के पवन सिंह तमांग इस कार्यक्रम के लिए पहले से ही वहां उपस्थित रहेंगे|

ये लोग भी रहेंगे उपस्थित:

इसके अलावा 20 केंद्रीय मंत्रियों में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, अनुराग ठाकुर, स्मृति ईरानी और अनुप्रिया पटेल के साथ सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद और प्रदेश सरकार के दोनों डिप्टी सीएम भी उपस्थित होंगे| साथ ही एनडीए के अन्य घटक दलों के नेता भी उपस्थित होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन सभी से सभी से मुलाकात करने के बाद नामांकन करने के लिए सभागार जाएंगे।

पीएम मोदी करेंगे रोड शो:

सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो भी करेंगे। इस रोड शो में मंत्री ,एमएलसी, विधायक और पूर्व सांसद भी शामिल होंगे| पूरा वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए तैयार हो चुका है| पीएम मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए यहां शहनाई की धुन, शंखनाद, ढोल की थाप और मंत्रोच्चार के बीच रोड शो करेंगे। नरेंद्र मोदी का स्वागत देश के हर प्रांत की अपनी संस्कृति और परंपरा के अनुसार किया जाएगा।

रोड शो में विधायक, विधायक, एमएलसी और मंत्री शामिल होंगे। भाजपा ने 11 बीट में 10 से 10 प्वाइंट (लगभग 100 प्वाइंट) दिए हैं, जिस पर विभिन्न समाजों (जैसे मराठी, गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल और पंजाबी) के लोग परंपरागत वेशभूषा में अगवानी करेंगे।

रोड शो में सांस्कृतिक प्रस्तुति करने के लिए कर्नाटक संघ के भाजपा, काशी-तमिल संगमम समिति और काशी-तेलुगु समिति को जिम्मेदारी दी गई है। इन स्थानों पर फूलों की बारिश होगी। भाजपा ने दूसरे राज्यों से करीब एक हजार कुंतल से अधिक विविध फूल मंगवाए हैं ।

पारंपरिक पोशाकों में नजर आएंगी महिलाएं और पुरुष:

गणेशजी की विशेष पूजा का भार काशी महाराष्ट्र सेवा समिति को दिया गया है| वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ 1001 गणेशजी का पाठ होगा। मराठी समाज की महिलाएं बांसफाटक पर नौ गजी साड़ी पहनेंगी ,जबकि पुरुष तिलक एवं टोपी में नजर आएंगे। युवतियों द्वारा फोगड़ी नृत्य पेश किया जायेगा।

राजस्थान के मारवाड़ी, खंडेलवाल, ब्राह्मण, जैन और माहेश्वरी समाज के संगठनों के बैनर तले पुरुष एवं महिलाएं लंका पर रहेंगे| नमोकार मंत्रों के साथ दिगंबर जैन समाज काशी के उपाध्यक्ष राकेश जैन के नेतृत्व में सोनारपुरा में उनका स्वागत करेगा।

पुरुष बंगाली समाज के सचिव देवाशीष दास काली बाड़ी और पांडेयहवेली पर स्वागत मंच पर पारंपरिक धोती-कुर्ता पहने होंगे। धुनुची, शंखनाद और ढाक से लालपाड़ साड़ी पहने महिलाएं अगवानी करेंगी। अन्य समाज के लोगों की टोलियां के साथ सिंधी समाज की टोलियां भी जगह-जगह स्वागत करेंगी।

काशी की महान हस्तियों की तस्वीरें:

अभी से रोड शो के दौरान काशी की विभूतियों जिनकी कर्म या जन्मभूमि काशी रही है की तस्वीरों को देखा जा सकता है| इन तस्वीरों में पूर्व काशी नरेश स्व.डॉ.विभूति नारायण सिंह, महामना पं. मदन मोहन मालवीय, उस्ताद बिस्मिल्लाह खां, पं.किशन महाराज, संत तुलसीदास, संत कबीर दास, संत रैदास और शामिल किया गया हैं।

कुछ जगहों पर काशी के विकास की नवीनतम छवि के साथ पुरानी छवि भी दिखाई देगी। इनमें काशी विश्वनाथ धाम और रेलवे स्टेशन शामिल होंगे। विकास के नए प्रयासों का चित्रण दिखने के लिए टीएफसी, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर और कैंसर अस्पताल को भी इसमें शामिल किया गया हैं।

नामांकन के बाद पदाधिकारियों से करेंगे चर्चा:

नरेंद्र मोदी अपने नामांकन के बाद सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में बूथ से राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि संवाद में वाराणसी लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति, महानगर, जिला, क्षेत्रीय पदाधिकारी, कोर कमेटी, वाराणसी लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति, शक्ति केंद्र संयोजक, शक्ति केंद्र प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, विधानसभा संयोजक, विधानसभा प्रभारी, लोकसभा संयोजक और लोकसभा प्रभारी शामिल होंगे।

भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, संजय सोनकर, अशोक पटेल, अनिल श्रीवास्तव, प्रवीण सिंह गौतम, आत्मा विश्वेश्वर, नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर, जेपी सिंह सहित अन्य लोगों के साथ दिलीप पटेल ने संवाद के आयोजन को लेकर एक बैठक भी की है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
18.1 ° C
18.1 °
18.1 °
52 %
1.5kmh
0 %
Sun
19 °
Mon
18 °
Tue
22 °
Wed
23 °
Thu
23 °

Most Popular