Ghaziabad Fire: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक दर्दनाक हादसा हो गया। गाजियाबाद में तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग एक अत्यंत दुखद घटना है, जिसमें 2 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गई। यह घटना 12 जून 2024 को गाजियाबाद के वेव सिटी इलाके में हुई थी। आग इतनी तेजी से फैली कि इमारत में मौजूद लोग समय पर बाहर नहीं निकल पाए। बताया जा रहा है कि इस मकान में फोम बनाने का काम होता था। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से घर में भीषण आग लग गई।
Table of Contents
2 बच्चों समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत
अग्निशमन विभाग को सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक 2 बच्चों सहित पांच लोगों की जान जा चुकी थी। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को संभावित कारण माना जा रहा है। इस घटना ने पूरे इलाके में शोक और स्तब्धता की लहर दौड़ा दी है।
दमकल की कई गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
दमकल विभाग के बताया कि घटना बुधवार 8 बजे रात के बाद की है। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। पहले ही सभी बुरी तरीके से आग में झुलस चुके थे। इस आग में दो बच्चे, दो महिलाएं और एक युवती फंस गई थी।
घर के होता था फोम बनाने का काम
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में बेहटा हाजीपुर गांव में इश्तियाक अली का तीन मंजिला मकान है। इस मकान में वह और उनका बेटा अपने परिवार के साथ रहता है। बेटा सारिक अपनी पत्नी, 7 महीने के बच्चे और बहन के साथ मकान में रहता है। उसकी दूसरी बहन अपने दो बच्चों को लेकर उसके घर आई हुई थी। घर के अंदर फोम बनाने का काम किया जाता है।
घटना की जांच मे जुटा प्रशाासन
सरकारी अधिकारियों ने मृतकों के परिवारों को संवेदना व्यक्त की है और उन्हें हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। स्थानीय प्रशासन भी घटना की जांच कर रहा है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
हरदोई में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत
एक पहले पहले यूपी के हरदोई जिले में बालू से भरे एक ट्रक का पलटना एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई थी। यह दर्दनाक हादसा मंगलवार देर रात हुआ। ट्रक पलटने के बाद सड़क किनारे रह रहा पूरा परिवार बालू के नीचे दब गया। जब तक बालू और ट्रक को हटाकर नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया, तब तक चार बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो चुकी थी। फिलहाल अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं। पुलिस मृतकों की पहचान कर ली है।जिलाधिकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान बल्ला (45), उसकी पत्नी मुंडी (42), बेटी सुनैना (5), बेटी लल्ला (4), बेटी बुद्धू (4), बल्ला के दामाद करन (25), बेटी हीरो (22) और नवासा कोमल (5) के रूप में हुई है।