30.1 C
New Delhi
Saturday, October 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशCM Yogi ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं: बोले- गरीबों की जमीन...

CM Yogi ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं: बोले- गरीबों की जमीन कब्जामुक्त कराएं, दबंगों को सबक सिखाएं

CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि गरीबों और कमजोर वर्गों की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि गरीबों और कमजोर वर्गों की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि गरीबों की जमीन कब्जामुक्त कराई जाए और अवैध कब्जा करने वाले दबंगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि भूमाफियाओं और कमजोरों को बेदखल करने वालों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाए। सीएम ने अफसरों से कहा कि वे हर जरूरतमंद का आयुष्मान कार्ड बनवाएं ताकि इलाज के लिए उन्हें परेशान न होना पड़े।

जनता दर्शन में 200 से ज्यादा लोगों से की मुलाकात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में लगभग 200 फरियादियों से मुलाकात की। उन्होंने एक-एक फरियादी की समस्याएं इत्मीनान से सुनीं और भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार हर पीड़ित की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने सभी प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों को भेजने के निर्देश दिए और अधिकारियों को तत्काल और संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

‘भूमाफिया को करारा सबक सिखाया जाएगा’

गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान, कुछ महिलाओं ने भूमाफिया और दबंगों द्वारा उनकी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, भूमाफिया को करारा सबक सिखाया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनके रहते कोई भी कमजोर या गरीब को उजाड़ नहीं सकेगा।

अधिकारियों को दिए तुरंत कार्रवाई के निर्देश

मुख्यमंत्री ने पास में मौजूद प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को तुरंत निर्देश दिए कि जबरन जमीन कब्जा करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी दबंग, माफिया, या अपराधी किसी की जमीन पर कब्जा न करने पाए। योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन से पीड़ितों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने और दोषियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

इलाज के लिए मदद और आयुष्मान कार्ड पर जोर

गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान कई लोग आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे, जिनमें अधिकांश लोग अपने इलाज से संबंधित मदद मांग रहे थे। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को आश्वस्त किया कि उनकी सरकार इलाज के लिए हर संभव मदद करेगी। मुख्यमंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इलाज से संबंधित सभी प्रक्रियाएं शीघ्र पूरी की जाएं, ताकि पीड़ितों को तुरंत राहत मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया को तेज किया जाए।

यह भी पढ़ें-

Sukhbir Singh Badal: कौन है सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने वाला नारायण सिंह चौड़ा, 1984 में गया था पाकिस्तान

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
30.1 ° C
30.1 °
30.1 °
30 %
2.1kmh
20 %
Sat
31 °
Sun
33 °
Mon
32 °
Tue
31 °
Wed
32 °

Most Popular