32.8 C
New Delhi
Monday, July 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशBabbar Khalsa Terrorist: कौशांबी से बब्बर खालसा का आतंकी अरेस्‍ट, 3 हैंड...

Babbar Khalsa Terrorist: कौशांबी से बब्बर खालसा का आतंकी अरेस्‍ट, 3 हैंड ग्रेनेड 2 डेटोनेटर और 13 कारतूस जब्त, ISI से सीधा कनेक्शन

Babbar Khalsa terrorist: उत्तर प्रदेश के कौशांबी से बब्बर खालसा इंटरनेशनल और आईएसआई मॉड्यूल के सक्रिय आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। आतंकी को यूपीएसटीएफ और पंजाब पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया है।

Babbar Khalsa terrorist: उत्तर प्रदेश के कौशांबी से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े एक सक्रिय आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। आतंकी की पहचान लाजर मसीह पुत्र कुलविंदर के रूप में हुई है, जो पंजाब के अमृतसर जिले का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (UPSTF) और पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में गुरुवार सुबह 3:20 बजे कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र से हुई।

Babbar Khalsa terrorist: कैसे हुई गिरफ्तारी?

पंजाब पुलिस को लाजर मसीह की गतिविधियों पर लंबे समय से शक था। उसे पहले भी कई संदिग्ध गतिविधियों में शामिल पाया गया था। 24 सितंबर 2024 को वह पंजाब पुलिस की हिरासत से फरार हो गया था, जिसके बाद उसकी तलाश तेज कर दी गई थी। यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस की टीम ने मिलकर कौशांबी में एक विशेष अभियान चलाया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

Babbar Khalsa terrorist: आतंकी का कनेक्शन और उसके इरादे

जांच में पता चला है कि लाजर मसीह बब्बर खालसा इंटरनेशनल के जर्मनी स्थित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता था। वह पाकिस्तान स्थित आईएसआई के एजेंटों के सीधे संपर्क में भी था। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि वह भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहा था।

Babbar Khalsa terrorist: बरामद हथियार और विस्फोटक सामग्री

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने लाजर मसीह के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की। इनमें शामिल हैं:

  • तीन हैंड ग्रेनेड
  • दो डेटोनेटर
  • एक विदेशी पिस्टल समेत दो हथियार
  • विदेश निर्मित सफेद विस्फोटक पदार्थ
  • गाजियाबाद के पते का आधार कार्ड
  • बिना सिम कार्ड वाला एक मोबाइल फोन

बरामद हथियारों से संकेत मिलता है कि लाजर मसीह किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में था। सुरक्षा एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि उसका अगला लक्ष्य क्या था।

Babbar Khalsa terrorist: पुलिस अधिकारियों का बयान

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यूपी एसटीएफ, कानून एवं व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि यह गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा, “गिरफ्तार आतंकवादी बब्बर खालसा इंटरनेशनल के जर्मनी स्थित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता था और पाकिस्तान स्थित आईएसआई के गुर्गों के सीधे संपर्क में था।” उन्होंने यह भी बताया कि लाजर मसीह को ट्रैक करने और गिरफ्तार करने में तकनीकी सर्विलांस और खुफिया जानकारी का इस्तेमाल किया गया।

बब्बर खालसा इंटरनेशनल और आईएसआई का नेटवर्क

बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) भारत में अलगाववादी और आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है। यह संगठन पाकिस्तान स्थित आईएसआई के समर्थन से भारत में आतंक फैलाने की साजिश करता रहा है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, लाजर मसीह इसी मॉड्यूल का हिस्सा था और उसे भारत में आतंकी हमले करने के लिए हथियार और फंडिंग दी जा रही थी।

अब आगे क्या?

फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां लाजर मसीह से गहन पूछताछ कर रही हैं। उनसे यह जानने की कोशिश की जा रही है कि उसके अन्य साथी कौन-कौन हैं? क्या भारत में किसी आतंकी हमले की योजना थी? आईएसआई से उसकी फंडिंग और कनेक्शन कैसे काम कर रहे थे?
पूछताछ से कई और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। इस गिरफ्तारी को आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अब इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी हैं, ताकि भविष्य में ऐसी किसी भी साजिश को समय रहते रोका जा सके।

यह भी पढ़ें:-

Himanta Biswa Sarma: रतन टाटा के नाम से जानी जाएगी असम की इलेक्ट्रॉनिक सिटी, हिमंता सरकार का बड़ा फैसला

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
32.8 ° C
32.8 °
32.8 °
59 %
4.7kmh
100 %
Mon
30 °
Tue
34 °
Wed
35 °
Thu
35 °
Fri
29 °

Most Popular