17.1 C
New Delhi
Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेश'अमृत भारत स्टेशन' योजना नए भारत के संकल्प को साकार करने वाला...

‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना नए भारत के संकल्प को साकार करने वाला अभिनव प्रयोग: सीएम योगी

Amrit Bharat Station Scheme: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'अमृत भारत स्टेशन' योजना को भारत के बुनियादी ढांचे की मजबूती और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण का संगम बताया।

Amrit Bharat Station Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर से वर्चुअल माध्यम से ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया। इन स्टेशनों में उत्तर प्रदेश के 19 रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं, जिन्हें आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। इस ऐतिहासिक अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से वर्चुअली जुड़कर कार्यक्रम का हिस्सा बने और सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इसे “गति और गौरव के उत्तम समन्वय का प्रतीक” बताया।

Amrit Bharat Station Scheme: ‘अमृत भारत स्टेशन योजना में यूपी के 19 रेलवे स्टेशन

सीएम योगी ने लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज राष्ट्र को समर्पित किए गए उत्तर प्रदेश के 19 अमृत स्टेशनों समेत देश के सभी 103 अमृत स्टेशन ‘नए भारत’ में विरासत के संरक्षण, विकास के संकल्प तथा ‘गति एवं गौरव’ के उत्तम समन्वय के नए प्रतीक हैं। ये स्टेशन क्षेत्रीय संस्कृति को भी प्रोत्साहन देने वाले हैं।

Amrit Bharat Station Scheme: यूपी के 19 स्टेशनों का कायाकल्प

उत्तर प्रदेश के जिन रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास हुआ है, उनमें बलरामपुर, बरेली सिटी, बिजनौर, फतेहाबाद, गोला गोकर्णनाथ, गोवर्धन, गोविंदपुरी, हाथरस सिटी, ईदगाह आगरा, इज्जतनगर, करछना, मैलानी, पुखरायां, रामघाट हॉल्ट, सहारनपुर, सिद्धार्थनगर, सुरेमनपुर, स्वामीनारायण छपिया और उझानी शामिल हैं। इन स्टेशनों का कायाकल्प न केवल रेलवे सेवाओं को उन्नत बना रहा है, बल्कि यात्रियों के लिए सुगम, सुलभ और आत्मीय यात्रा का अनुभव सुनिश्चित कर रहा है।

Amrit Bharat Station Scheme: पुनर्विकसित स्टेशनों में मिलेग ये सुविधाएं

इन पुनर्विकसित स्टेशनों में आधुनिक वेटिंग रूम, एस्केलेटर, लिफ्ट, दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं, डिजिटल डिस्प्ले, हरित ऊर्जा पर आधारित इंफ्रास्ट्रक्चर और स्थानीय वास्तुकला की झलक समाहित की गई है। इससे जहां यात्रियों को उच्च स्तरीय सुविधा मिलेगी, वहीं स्थानीय पर्यटन, रोजगार और व्यापार को भी बल मिलेगा।

अमृत भारत स्टेशन योजना: नया भारत, नई सोच

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 1,300 से अधिक स्टेशनों को पुनर्विकसित किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों को न केवल आधुनिक परिवहन केंद्र बनाना है, बल्कि उन्हें क्षेत्रीय वास्तुकला, संस्कृति और इतिहास से जोड़ते हुए विकसित करना भी है।

देशभर में 103 स्टेशनों को किया विकसित

गुरुवार को उद्घाटन किए गए 103 स्टेशनों को 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। ये स्टेशन देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में स्थित हैं। योजना के तहत यात्री सुविधाएं बढ़ाने के साथ-साथ छोटे और मंझोले स्टेशनों पर भी विशेष ध्यान दिया गया है।

रेलवे में ऐतिहासिक बदलाव

सीएम योगी ने अपने संदेश में इस बात पर भी जोर दिया कि मोदी सरकार में भारतीय रेलवे ने बीते 11 वर्षों में ऐतिहासिक प्रगति की है। अब तक 34,000 किमी नई पटरियां बिछाई गई हैं और 47,000 किमी ट्रैक का विद्युतीकरण किया गया है। इसके अतिरिक्त वंदे भारत, नमो भारत, अमृत भारत जैसी ट्रेनों का संचालन प्रारंभ हुआ है और 42,000 पुराने ICF कोच को आधुनिक LHB कोच में बदला गया है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार छोटे शहरों के स्टेशनों को केंद्र में लाया गया है। वर्ष 2023-24 में 1,062 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी गई थी, और अब अगले आठ महीनों में 100 और स्टेशन तैयार हो जाएंगे। 2027 तक 500 स्टेशनों का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-

ऑपरेशन सिंदूर का अगला वार: भारत ने पाकिस्तान की 5 पुलिस चौकियां और 1 लॉन्चपैड किया तबाह

RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
17.1 ° C
17.1 °
17.1 °
72 %
1kmh
0 %
Mon
22 °
Tue
27 °
Wed
24 °
Thu
23 °
Fri
24 °

Most Popular