15.1 C
New Delhi
Thursday, January 1, 2026
HomeटेकWhoop: अब भारत में भी खरीद सकते हैं Whoop फिटनेस बैंड, कोहली...

Whoop: अब भारत में भी खरीद सकते हैं Whoop फिटनेस बैंड, कोहली से लेकर धोनी तक करते हैं इसे यूज

WHOOP: WHOOP एक अमरीकन ब्रांड हैं और अब इसे भारत में भी बेचा जाएगा। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस कंपनी में बड़ा निवेश किया है| कोहली से लेकर महेंद्र सिंह धोनी तक भारत के कई प्रसिद्ध व्यक्तियों ने इसे अमेरिका से खरीदकर पहने हुए दिखे हैं।

Whoop: आपने विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव और मोहम्मद सिराज को वर्ल्ड कप के दौरान एक बैंड पहने हुए देखा होगा। यह Whoop नाम का बैंड है। ICC विश्व कप 2023 के दौरान, यह नाम बहुत चर्चा में था। WHOOP एक अमरीकन ब्रांड हैं और अब इसे भारत में भी बेचा जाएगा।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस कंपनी में बड़ा निवेश किया है| साथ ही वे WHOOP के ब्रांड एम्बेस्डर भी हैं। काफी समय से लोग भारत में इस खास तरह के फिटनेस बैंड के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे| हालांकि OYO फाउंडर रितेश अग्रवाल से लेकर महेंद्र सिंह धोनी तक भारत के कई प्रसिद्ध व्यक्ति इसे अमेरिका से खरीदकर पहने हुए दिखे हैं।

कोहली के हाथ में दिखने के बाद आया चर्चा में:

वास्तव में, जब भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा शतक वाले रिकॉर्ड को तोड़ा, तो मैच के दौरान उनके हाथ में बंधा हुआ बैंड चर्चा में आया। उस वक़्त से ही लोग इसका भारत में लॉन्च होने का इंतज़ार कर रहें है|

WhooP एक अमेरिकन टेक कंपनी है, जो अपने नवीनतम हेल्थ एंड फिटनेस ट्रैकिंग उत्पादों के लिए प्रसिद्ध है। यह यूजर्स की फिज़िकल एक्टिविटी, तनाव और चोट से रिकवरी की निगरानी करता है। इस कंपनी के बैंड का डिजाइन दिखने में काफी साधारण लगता है, लेकिन काफी प्रीमियम लुक देता है।

कोई स्क्रीन नहीं, सेंसर्स नापते हैं डेटा:

दरअसल, WHOOP फिटनेस बैंड में कोई स्क्रीन नहीं है। इसके स्ट्रैप में पांच सेंसर्स होते हैं, जो यूजर्स का डेटा नापते हैं, जिसमें तापमान, मूवमेंट, हार्ट रेट, बदलाव और स्किन कंडेक्टिविटी शामिल हैं। यह Whoop ऐप के साथ मिलकर काम करता है।

इस फिटनेस बैंड को पहनने और ऐप से कनेक्ट करने के बाद कुछ दिनों तक कैलिब्रेट होता है, फिर उपयोगकर्ता के शरीर की सटीक जानकारी प्रदर्शित करना शुरू करता है। WHOOP Band 4.0 कई शारीरिक डेटा को ट्रैक करता है, जिससे यूजर्स अपने शरीर को फिट रख सकते हैं। इसकी बैटरी पांच दिन तक चलती है और दिन में 100 मेगाबाइट डेटा पैदा करती है।

डिजिटल कोच की तरह करता है काम:

यह व्यक्तिगत डिजिटल कोच की तरह काम करता है। इसकी मदद से यूजर्स को ट्रेनिंग लोड्स, इंजरी से रिकवरी, स्लिप क्वालिटी (यूजर्स ने कितनी नींद ली है और उन्हें कितनी नींद की जरूरत है) का पता चलता है। यह फिटनेस बैंड किसी दूसरे बैंड के मुकाबले ज्यादा एक्युरेट डेटा प्रदान करता है। इसका चार्जिंग मैथेड बहुत अलग है । इस बेंड की खास बात यह हैं कि इसे कलाई पर पहनें हुए भी चार्ज किया जा सकता हैं और आप इसे 24X7 अपनी कलाई पर पहन सकते है।

मेंबरशिप लेकर खरीद सकते हैं:

Whoop के सीईओ Will Ahmed ने एक पोस्ट में पुष्टि की हैं कि WHOOP अब भारत में भी खरीदा जा सकता है| अपनी पोस्ट में उन्होंने बताया कि इस WHOOP का इस्तेमाल पहले से ही दुनिया भर में कई महान क्रिकेटर और प्रसिद्ध एथलीट कर रहे हैं।

सीईओ वैल अहमद ने अपनी पोस्ट में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इसे खरीदने के लिए आपको पोस्ट में दिए गए लिंक को क्लिक करना होगा | फिर वहां से आप इसकी मेंबरशिप लेकर इसे खरीद सकते हैं| बता दें कि अभी Whoop को ख़रीदने के लिए कोई भारतीय वेबसाइट नहीं है| आप इसे ग्लोबल वेबसाइट से ही डिलिवरी में भारत का विकल्प चुनकर खरीद सकते हैं|

ये हैं मेंबरशिप प्लान:

Whoop की वेबसाइट पर दो मेंबरशिप प्लान दिए गए हैं | इसमें एक प्लान 24 महीने की मेंबरशिप देता है। जिसे आप 399 डॉलर में खरीद सकते हैं | इसके अलावा एक और मेंबरशिप प्लान है जो की एक ऐनुअल मेंबरिशिप प्लान हैं और इसे 239 डॉलर में खरीदा जा सकता है।

एक इंटरव्यू में Whoop के CEO ने बताया कि बैंड को बनाने के लिए कंपनी ने वैज्ञानिकों और डॉक्टरों के साथ मिलकर काम किया है। इसलिए इस फिटनेस बैंड का डाटा वैज्ञानिक तौर पर भी परिरिक्षत है| Whoop के फाउंडर और सीईओ विल अहमद ने 2015 में इसकी शुरुआत की थी ।

2015 में ही कंपनी ने Whoop 1.0 नाम से अपना पहला प्रोडक्ट भी लॉन्च किया था। पिछले साल 2023 में Whoop 4.0 को लॉन्च किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही OpenAI से भी कम्पनी ने पार्टनरशिप की है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
15.1 ° C
15.1 °
15.1 °
82 %
2.1kmh
40 %
Thu
21 °
Fri
22 °
Sat
21 °
Sun
22 °
Mon
23 °

Most Popular