27.1 C
New Delhi
Sunday, September 8, 2024
spot_img
HomeऑटोKIA: 23 मई को लॉन्च होगी Kia EV3 Electric Car, लीक हुए...

KIA: 23 मई को लॉन्च होगी Kia EV3 Electric Car, लीक हुए फीचर्स

KIA: लॉन्च से पहले ही कम्पनी ने अपनी आगामी कार के टीजर को जारी करके इसकी विशेषताओं पर से पर्दा उठा दिया है। हाल ही में साझा की गई कई तस्वीरों में किआ EV3 इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स का खुलासा हुआ है।

KIA: 23 मई को किआ मोटर्स अपनी नई EV3 को दुनिया भर में पेश करने जा रही है। लॉन्च से पहले ही कम्पनी ने अपनी आगामी कार के टीजर को जारी करके इसकी विशेषताओं पर से पर्दा उठा दिया है। हाल ही में साझा की गई कई तस्वीरों में किआ EV3 इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स का खुलासा हुआ है।

अनुमान है कि ग्लोबल रूप से लॉन्च होने के बाद ये कार भारत में भी जल्दी आ सकती है। कम्पनी ने आगामी EV3 इलेक्ट्रिक कार के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है| रिपोर्ट्स के मुताबिक Kia EV3 में 40-45 kWh की बैटरी पैक मिलने की संभावना है, जिससे ग्राहक एक बार चार्ज करने पर 400 से 450 किमी तक की रेंज मिल सकती है।

ऐसा होगा इंटीरियर:

अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस कार के लॉन्च होने के बाद ही इसकी पूरी जानकारी मिलेगी। इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो आपको इस कार के केबिन में 10.25 इंच की ड्यूल स्क्रीन, दो टोन अपहोल्स्ट्री, दो स्पोक स्टीयरिंग व्हील, फ्लोटिंग सेंटर कंसोल, एम्बिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट दरवाजे पर स्थित ट्वीटर, 360-डिग्री कैमरा और ऑरेंज इंसर्ट मिलने की संभावना हैं।

एक्सटीरियर:

आगामी EV3 इलेक्ट्रिक कार के एक्सटीरियर विशेषताओं में बॉडी-कलर ORVMs, ब्लैक-आउट पिलर्स, रूफ रेल्स और फ्लश-फिटिंग दरवाजे के हैंडल शामिल हैं| इसमें बॉक्सी ड्यूल-टोन अलॉय व्हील को भी शामिल किया गया है। साथ ही, इस आगामी इलेक्ट्रिक कार में इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, C-पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल, C-पिलर पर चंकी ब्लैक इंसर्ट, वॉटरफॉल LED टेललाइट्स, LED लाइट बार और एक रिवर्स पार्किंग कैमरा भी दिया गया है।

इस कार के एक्सटीरियर डिज़ाइन में ब्लैंक्ड-ऑफ फेसिया, L-आकार के LED DRLs, वर्टिकल स्लैट्स के साथ एयर डैम और नंबर प्लेट रिसेस के कंट्रास्ट सिल्वर इंसर्ट को पेश किया गया है।

कीमत:

ब्रांड ने अभी तक इसकी कीमत की कोई जानकारी नहीं दी है| परन्तु उम्मीद की जा रही है कि इस मॉडल की कीमत लगभग 35,000 से 50,000 डॉलर के बीच हो सकती है। E-SUV को पिछले साल लॉस एंजिल्स ऑटो शो में दिखाया गया था। माना जा रहा हैं कि यह इलेक्ट्रिक कार जल्द ही भारतीय बाजार में आ सकती है। परन्तु अभी तक, कंपनी ने इससे जुड़ी कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है।

कंपनी की लीज योजना:

कार निर्माता ने “किआ लीज” योजना शुरू की है। जिससे आप बिना खरीदे भी किआ कार की सवारी कर सकते हैं| इस योजना के तहत आप डाउन पेमेंट जमा कराए बिना किआ सेल्टोस, सोनेट और कैरेंस के मालिक बन सकते हैं | इसके लिए आपको चयनित मॉडल के आधार पर, आप 24 से 60 महीने की लीज अवधि चुनकर 21,900 से 28,800 रुपये के बीच EMI का भुगतान करना होगा| ओरिक्स ऑटो इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज के साथ मिलकर किआ ने यह सर्विसेज शुरू की हैं |

लीज अवधि खत्म होने पर क्या होगा:

ग्राहकों के पास लीज अवधि के खतम होने पर अंत में, गाड़ी को वापस करने, लीज को रिन्यू करने या नए मॉडल में अपग्रेड करने का ऑप्शन होगा। इस सेवा के तहत विभिन्न प्रकार के माइलेज विकल्प दिए गए हैं जो विभिन्न ड्राइविंग आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं।

ग्राहकों को अब अलग से कार इंश्योरेंस के लिए बजट नहीं बनाना पड़ेगा क्योंकि यह मासिक लीज भुगतान कार बीमा के रखरखाव को कवर करता है। अभी आपको इस सेवा का लाभ केवल दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और पुणे में जैसे शहर में ही मिल सकता है|

इन कंपनियों ने भी शुरू की है लीज सर्विस:

किआ के अलावा मारुति सुजुकी, हुंडई, होंडा, स्कोडा और फॉक्सवैगन सहित कई कार निर्माताओं ने पहले ही ओरिक्स के साथ मिलकर इसी तरह की सेवा शुरू की है। इसके अलावा, BMW और मर्सिडीज-बेंज जैसे लग्जरी कार निर्माता भी लीजिंग विकल्प प्रदान करते हैं, जिससे कम लागत में लग्जरी कार रखने का अनुभव ग्राहकों को मिलता है।

ऐसे में किआ इंडिया द्वारा शरू की गयी इस लीजिंग सेवा से अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि किआ कार्स का भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में रुझान बढ़ रहा है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
light rain
27.1 ° C
27.1 °
27.1 °
100 %
2.1kmh
100 %
Sun
30 °
Mon
38 °
Tue
36 °
Wed
36 °
Thu
31 °

Most Popular